Advertisement
कई ज्वलंत मुद्दों के साथ पहुंचेंगे ऑफिस बियरर
जेनरल ऑफिस में प्रबंधन के साथ ऑफिस बियररों की बैठक आज इस साल पहली बार बैठक में आमने-सामने होंगे प्रबंधन के पदाधिकारी और ऑफिस बियरर्स जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक सोमवार को होगी. अपराह्न 3 बजे से जेनरल ऑफिस में बैठक होगी. साल 2017 में प्रबंधन […]
जेनरल ऑफिस में प्रबंधन के साथ ऑफिस बियररों की बैठक आज
इस साल पहली बार बैठक में आमने-सामने होंगे प्रबंधन के पदाधिकारी और ऑफिस बियरर्स
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स प्रबंधन और टेल्को वर्कर्स यूनियन के ऑफिस बियररों की बैठक सोमवार को होगी. अपराह्न 3 बजे से जेनरल ऑफिस में बैठक होगी. साल 2017 में प्रबंधन और मान्यता प्राप्त टेल्को वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बियररों के बीच यह पहली बैठक है. बैठक में तोते खेमा भी शामिल होगा.
कई ज्वलंत मुद्दे : कई ज्वलंत मुद्दे हैं जिस पर इस बैठक में चर्चा हो सकती है. यूनियन के समक्ष लंबित ग्रेड रिवीजन के अलावा कर्मचारियों की समस्याएं हैं. कंपनी में बाइ सिक्स को बैठा कर आइटीपी (इंडस्ट्रियल प्लांट ट्रेनिंग) और नीम (नेशनल इम्पलायब्लिटी इनहांसमेंट ) से प्रोडक्शन कराने, बाइ सिक्स कर्मियों से इएसआइसी के साथ- साथ मेडिकल स्पोर्ट स्कीम का शुल्क लेने, टाटा मोटर्स के वर्क्स और अस्पताल में कार्यरत कैंटीन कर्मचारियों को इएसआइसी के बजाय टाटा मोटर्स अस्पताल में ही इलाज की सुविधा बहाल रखने, मेडिकल के नाम पर कर्मचारियों को बैठाने आदि मामले हैं. इस पर बैठक के दौरान चर्चा की संभावना है.
प्रबंधन ने पहल की, बैठक में भाग लेंगे : तोते खेमा
गुरमीत सिंह तोते की अध्यक्षता में रविवार की शाम टेल्को स्थित आवास पर बैठक हुई. इसमें उपस्थित 14 ऑफिस बियररों ने सोमवार की बैठक में शामिल होने का निर्णय लिया.
तय हुआ कि बैठक ज्वाइंट मैनेजमेंट काउंसिल (जेएमसी) की नहीं है. प्रबंधन की ओर से बुलायी गयी है. अभी एजेंडा तय नहीं है. प्रबंधन की पहल पर वे बैठक में जायेंगे. सभी सदस्य फाउंड्री यूनियन कार्यालय में जुटेंगे. वहां से जनरल ऑफिस जायेंगे. वक्ताओं ने कहा कि यूनियन के 14 ऑफिस बियरर कर्मचारी हित में फैसला लेने में सक्षम है. उन्हें महामंत्री की तरह बाहरी लोगों से सलाह लेने की जरूरत नहीं है.
नौ को टेल्को यूनियन की कमेटी मीटिंग
9 मई को टेल्को वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग सुबह 11 बजे बुलायी गयी है. कमेटी मीटिंग यूनियन ऑफिस के लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल हॉल में होगी. बैठक में लंबित वेज रिवीजन पर ठोस निर्णय लेने विगत आंदोलन में कंपनी में निलंबित निर्दोष कर्मचारियों और यूनियन नेताओं के संबंध में निर्णय लेने जेएमसी की बैठक में उठाये गये मामलों को कार्यकारिणी को अवगत कराने राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन की तैयारी की जानकारी कार्यकारिणी के सदस्यों को दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement