रोड का होगा चौड़ीकरण, बड़ी गाड़ियों के लिए अंदर ही अंदर जाने का तैयार होगा रास्ता
Advertisement
मनीफीट होते जुड़ेगी टेल्को साउथ गेट सड़क, कई मकान आये जद में
रोड का होगा चौड़ीकरण, बड़ी गाड़ियों के लिए अंदर ही अंदर जाने का तैयार होगा रास्ता 7.50 मीटर की दो लेन, बीच में 1.2 मीटर का डिवाइडर व 1.2 मीटर का दोनों ओर होगा फुटपाथ जमशेदपुर : शहर में सड़कों के चौड़ीकरण की दिशा में टाटा स्टील व जुस्को ने एक अहम कदम उठाया है. […]
7.50 मीटर की दो लेन, बीच में 1.2 मीटर का डिवाइडर व 1.2 मीटर का दोनों ओर होगा फुटपाथ
जमशेदपुर : शहर में सड़कों के चौड़ीकरण की दिशा में टाटा स्टील व जुस्को ने एक अहम कदम उठाया है. बर्मामाइंस गेट से निकलने वाली गाड़ियों को बाहर ही बाहर निकाल देने की योजना के तहत जुस्को की ओर से ट्यूब मेकर्स क्लब के पीछे के रास्ते से मनीफीट होते हुए सामुदायिक भवन तक वर्तमान में करीब एक किलोमीटर तक की सड़क बनायी जा रही है. इसके तहत योजना है कि मनीफीट धोबी लाइन होते हुए सीधे सड़क को टेल्को साउथ गेट की मुख्य सड़क से जोड़ दी जाये,
ताकि आगे गोविंदपुर अन्ना चौक से होते हुए लुआबासा व पिपला होते हुए एनएच 33 तक की सड़क बनाने की प्रक्रिया पूरी की जा सके. मनीफीट से गुजरने वाली सड़क को टाटा स्टील व जुस्को बनायेगी. वहीं ट्यूब डिवीजन से होते हुए सीधे मनीफीट डीवीसी होते हुए भी सड़क को नये सिरे से बनायी जायेगी.
साथ ही टाटा पावर होते हुए आगे गोविंदपुर चौक तक भी सड़क टाटा स्टील व जुस्को बनायेगी. गोविंदपुर अन्ना चौक से एनएच 33 तक की सड़क को बनाने का काम पथ निर्माण विभाग की ओर से की जा रही है. वर्तमान में जो सड़क की डिजाइन जुस्को ने टाटा स्टील के साथ मिलकर तैयार की है. इसके मुताबिक, फोर लेन सड़क बनायी जायेगी. इसमें 7.5 मीटर की दो लेन की सड़क आने व जाने के लिए होगी, जबकि बीच का डिवाइडर 1.2 मीटर की होगी. सड़क की कुल चौड़ाई 16.2 मीटर होगी, जबकि दोनों ओर 1.2 और 1.2 मीटर का फुटपाथ होगा. इस सड़क को वर्तमान में एक किलोमीटर तक बना दी गयी है. आगे की सड़क के लिए कुछ अतिक्रमण हटाना पड़ सकता है, जिसके जद में कई मकान भी आ गये हैं. इसका सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है, जिसके बाद टाटा स्टील द्वारा मनीफीट सामुदायिक केंद्र से होते हुए सड़क बनायी जायेगी और अगले चरण में आगे टेल्को साउथ पार्क तक रास्ते को चौड़ा किया जायेगा. इसकी पुष्टि जुस्को के प्रवक्ता राजेश राजन ने की है और कहा है कि सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. इसके लिए ही सर्वेक्षण कराया गया है. अभी एक किलोमीटर की ही सड़क बनेगी. बाद में नये सिरे से प्लान तैयार कर इसको धरातल पर उतारा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement