जमशेदपुर: घाघीडीह सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे अखिलेश सिंह को रांची या हजारीबाग जेल शिफ्ट किया जायेगा. अखिलेश को घाघीडीह जेल से दूसरे जेल स्थानांतरित करने की अनुशंसा एसएसपी ने उपायुक्त हिमानी पांडेय एवं जेल आइजी से की है.
अखिलेश को दूसरे जेल स्थानांतरित करने की भेजी गयी अनुशंसा में घाघीडीह जेल में रखने से जेल की शांति व्यवस्था प्रभावित होना प्रमुख कारण बताया गया है. एसएसपी की अनुशंसा पर डीसी ने सहमति दे दी है. 29 दिसंबर 2011 को अखिलेश सिंह को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया था. वर्तमान में अखिलेश सिंह गिरोह के सदस्य घाघीडीह जेल में बंद हैं.
अन्य बंदी भी भेजे जा सकते हैं दूसरे कारा
घाघीडीह जेल में बंद अन्य बंदियों को भी राज्य के दूसरे जेल में स्थानांतरित किया जा सकता है. ऐसा संकेत एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने दिये हैं. प्रभात खबर से बातचीत में श्री लकड़ा ने कहा कि जेल में अगर किसी के रहने से शांति व्यवस्था बिगड़ती है, तो जरूरी कदम उठाये जायेंगे. मंगलवार को जेल मे हुई मारपीट की घटना के दौरान गांधी कक्ष और राजेंद्र कक्ष के बंदियों के एक-दूसरे के विरोध में खड़ा होने से गुटबाजी पुन: जेल में हावी हो गयी है. हालांकि इस घटना में अखिलेश और परमजीत गिरोह के सदस्य प्रत्यक्ष रूप से शामिल नहीं थे.