जमशेदपुर : कोलंबो में टाटा स्टील की ज्वाइंट कंसल्टेटिव कमेटी ऑफ मैनेजमेंट (जेसीसीएम) की बैठक में भाग लेने के लिए टाटा वर्कर्स यूनियन के सभी ऑफिस बियरर शहर से सपत्नीक रवाना होंगे. मंगलवार को दोपहर में ट्रेन से पहले कोलकाता जायेंगे तथा 26 की सुबह श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे. 27 अप्रैल को कोलंबो में जेसीसीएम की बैठक में शामिल होंगे.
30 अप्रैल को ऑफिस बियरर शहर लौटेंगे. टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, बीके डिंडा, शिवेश वर्मा, संजीव कुमार चौधरी, अरविंद पांडेय, डीके सतीश सिंह, कमलेश सिंह, प्रभात लाल अपनी पत्नी को साथ ले जा रहे हैं. उपाध्यक्ष शहनवाज आलम, भगवान सिंह अकेले ही जायेंगे. इसमें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन सहित सभी वीपी भी शामिल होंगे.