जमशेदपुर : सीएनटी एक्ट के मामले का हल निकलना चाहिए. इसके लिए सोचने की जरूरत है. उक्त बातें सोमवार को मानगो मेन रोड स्थित सिटी मार्बल्स के उदघाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कही. उन्होंने लिट्टीपाड़ा चुनाव में भाजपा की हार पर कहा कि चुनाव में हार-जीत लगी रहती है, लेकिन हार की समीक्षा होनी चाहिए, ताकि हार के कारणों का पता चल सके. उन्होंने कहा कि बाजार में मांग के अनुसार शोरूम को बढ़ाया गया है.
कुलभूषण जाधव के बारे में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को सभी उचित जगहों पर रखने का काम कर रही है. मुझे लगता है कि आज पाकिस्तान पूरी तरह से अलग-थलग पड़ गया है, जिस कारण इस तरह का काम कर रहा है. सिटी मार्बल्स के संचालक संजय झुनझुनवाला ने कहा कि यहां एक ही छत के नीचे 60 से अधिक कंपनियों के मार्बल्स उपलब्ध हैं. इस शोरूम में सभी उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध हैं.