कंपनी ने एक हजार विद्युत उपभोक्ता पर एक ऊर्जा मित्र (मीटर रीडर) की व्यवस्था की है. जो उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर बिजली के मीटर की फोटो लेंगे. इससे उनकी मोबाइल में मीटर रीडिंग फीड होगी और उस समय बिजली का बिल तैयार हो जायेगा. उपभोक्ता बिल प्राप्त कर ऊर्जा मित्र को उसका भुगतान करेंगे और रसीद प्राप्त करेंगे. एक ऊर्जा मित्र को 10 या 20 हजार रुपये तक के रिचार्ज किये जायेंगे, ताकि वे इस राशि तक बिजली का बिल स्वीकार कर सकें.
Advertisement
बिजली: एक हजार उपभोक्ता पर नियुक्त होंगे एक ऊर्जा मित्र, 18 से होगी स्पॉट बिलिंग
आदित्यपुर: बिजली वितरण निगम लि. के जमशेदपुर अंचल में 18 अप्रैल से स्पॉट बिलिंग का काम शुरू होने की संभावना है. विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसइ) मनमोहन कुमार ने बताया कि बिलिंग का काम नयी एजेंसी क्वैस कॉर्प को सौंपा गया है. कंपनी को 17 अप्रैल तक एसआरआइटी सॉफ्टवेयर उपलब्ध करायेगी. कंपनी ने एक हजार […]
आदित्यपुर: बिजली वितरण निगम लि. के जमशेदपुर अंचल में 18 अप्रैल से स्पॉट बिलिंग का काम शुरू होने की संभावना है. विभाग के अधीक्षण अभियंता (एसइ) मनमोहन कुमार ने बताया कि बिलिंग का काम नयी एजेंसी क्वैस कॉर्प को सौंपा गया है. कंपनी को 17 अप्रैल तक एसआरआइटी सॉफ्टवेयर उपलब्ध करायेगी.
भ्रष्टाचार पर लगेगी रोक
श्री कुमार ने बताया कि स्पॉट बिलिंग की व्यवस्था से भ्रष्टाचार पर रोक लगेगी. मीटर रीडर द्वारा घपलेबाजी नहीं की जा सकेगी. मीटर रीडिंग से लेकर बिल की राशि जमा करने तक का सारा विवरण ऑनलाइन विभाग को प्राप्त होता रहेगा. इतना ही नहीं उपभोक्ताओं को भी काफी सुविधा होगी. उन्हें बिल जमा करने के लिए कहीं नहीं जाना पड़ेगा.
डोर बेल लोकेशन पर लगेंगे मीटर
स्पॉट बिलिंग के काम को सुचारू रूप से चलाने के लिए उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर को डोर बेल लोकेशन पर लगाया जायेगा. दरवाजे के बाहर मीटर लगे होने से घर बंद रहने की स्थिति में भी ऊर्जा मित्र मीटर की रीडिंग ले सकेंगे.
इनर्गो नहीं करेगा काम
विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए विभाग की योजना आरएपीडीआरपी पार्ट टू का काम इसके लिए नियुक्त एजेंसी इनर्गो नहीं करेगी. करीब पौने तीन सौ करोड़ की योजना के लिए विभाग पुन: टेंडर निकालने वाला है. इसमें करीब छह माह का समय लगेगा. मुसाबनी व घाटशिला में विभाग स्वयं काम करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement