22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

48 घंटे बाद पोखरिया में शांति बहाल, शिव पूजा की तैयारी कर रहे ग्रामीण, पुलिस तैनात

पटमदा: 48 घंटे बाद बोड़ाम के पोखरिया गांव में गुरुवार को शांति व्यवस्था कायम रही. लगातार दो दिनों की हिंसा व उपद्रव के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं शुक्रवार को होने वाले शिव पूजा को लेकर गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने शिवमंदिर प्रांगण में घटों बैठक की. इस दौरान 15 से […]

पटमदा: 48 घंटे बाद बोड़ाम के पोखरिया गांव में गुरुवार को शांति व्यवस्था कायम रही. लगातार दो दिनों की हिंसा व उपद्रव के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं शुक्रवार को होने वाले शिव पूजा को लेकर गुरुवार सुबह गांव के लोगों ने शिवमंदिर प्रांगण में घटों बैठक की. इस दौरान 15 से 17 अप्रैल तक आयोजित होने वाले ग्रामीण मेले की तैयारी पर चर्चा गयी. बैठक में बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति व इंस्पेक्टर आर प्रसाद भी शामिल हुए. मालूम हो हर साल इस शिव पूजा में गांव के सभी धर्मों के लोग बढ़-चढ़ कर शामिल होते हैं और सहयोग देते हैं.

मेला के दौरान रात को ग्रामीण कमेटी द्वारा छऊ नृत्य समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. मौके पर एक भेक्ता खूटा भी गाड़े जायेंगे, जिसमें भोक्ता उपवास रहकर भगवान शिव की अाराधना करते हैं. पोखरिया स्कूल में तैनात हैं जवान : पोखरिया गांव में शांति-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर अधिकारी समेत तीस पुलिस जवान तैनात हैं. पोखरिया के ज्यादातर परिवार गांव से है बाहर : पोखरिया में हुए हिंसा के बाद विशेष समुदाय के लोग गांव छोड़ संबंधियों के यहां चले गये हैं. फिलहाल 12-14 परिवार ही रह गये हैं.

मतभेदों को पाटने का प्रयास करें : रामचंद्र
मंदिर प्रांगण में ग्रामीणों संग बैठक करते हुए विधायक रामचंद्र सहिस ने कहा कि पोखरिया गांव की एकजुटता व भाइचारा को बनाये रखने में सभी सहयोग करें. श्री सहिस ने कहा गांव के विकास के लिए शांति व भाईचारा जरूरी है. उन्होंने कहा कि पोखरिया के लोग सभी तरह के मतभेदों को पाटने का प्रयास करें. मौके पर बीडीअो सुनील कुमार प्रजापति व इंस्पेक्टर आर प्रसाद ने भी ग्रामीणों को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें