जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा परिसर में आयोजित सिख समाज की बैठक में आपसी सहमति बनाने को लेकर हंगामा हो गया. समाज के गुरदेव सिंह राजा ने जब मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के भाई मूलचंद साहू से मांफी मंगवाने की बात कही, तो वहां मौजूद युवाओं ने इसका विरोध कर दिया. आक्रोशित युवाओं को शांत […]
जमशेदपुर. टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा परिसर में आयोजित सिख समाज की बैठक में आपसी सहमति बनाने को लेकर हंगामा हो गया. समाज के गुरदेव सिंह राजा ने जब मंच से अपने संबोधन में मुख्यमंत्री के भाई मूलचंद साहू से मांफी मंगवाने की बात कही, तो वहां मौजूद युवाओं ने इसका विरोध कर दिया. आक्रोशित युवाओं को शांत कराने के लिए मंच पर बैठे शैलेंद्र सिंह, इंद्रजीत सिंह, गुरमुख सिंह मुखे को बारी-बारी से माइक लेकर समझाना पड़ा, लेकिन उपस्थित युवा मूलचंद और उनके दोनों बेटों द्वारा थाना में हीरा सिंह की पिटाई की घटना का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.
इसके बाद समाज के प्रबुद्ध लोगों ने निर्णय लेते हुए मंच से सरदार शैलेंद्र सिंह ने घोषणा की कि पहले समाज के लोग पैदल मार्च करते हुए एसएसपी कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करेंगे. एसएसपी से मिलकर हीरा सिंह की मां नरेंद्र कौर द्वारा दिये गये आवेदन पर मामला दर्ज कर मूलचंद और बेटों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे. शैलेंद्र सिंह की बात अभी अधूरी ही थी कि गुरदेव सिंह राजा ने फिर माइक पकड़ ली और कहा कि एसएसपी से मिलने के बाद सिख समाज के लोग रांची जाकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर विरोध प्रकट करेंगे. शैलेंद्र सिंह और राजा की बात सुनने के बाद युवा संतुष्ट नजर आये और ‘बोले सोनिहाल सतश्रीअकाल’ के जयकारे के साथ अपनी सहमति जता दी. बाद में कुलवंत सिंह बंटी ने सभी का धन्यवाद किया और फिर सभी पैदल मार्च करते एसएसपी कार्यालय की तरफ बढ़े.
सार्वजनिक रूप से लिया जायेगा निर्णय. हम किसी से कमजोर नहीं है. कानून हाथ में नहीं लेना है, लेकिन ईंट का जवाब पत्थर से देंगे. किसी भी कीमत पर समाज के प्रबुद्ध लोग पीछे नहीं हटेंगे. जो भी निर्णय लिया जायेगा वह सार्वजनिक रूप से लिया जायेगा. समाज पर हमला हुआ है, यहां चमचागिरी करने वाला कोई नहीं है.
सरदार शैलेंद्र सिंह
न जुल्म किया है, न जुल्म बर्दाश्त करेंगे. सिखों ने कुर्बानी देना ही सीखा है. न जुल्म किया है, न जुल्म बर्दाश्त करेंगे, हम जवाब जरूर देंगें. समाज के लोगों को धैर्य बनाये रखना है. किसी भी स्थिति में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना है. जिन्होंने घर की महिलाओं को पीटा है, बदसलूकी की है. उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. इंद्रजीत सिंह समाज की महिलाओं को पीटा गया है तो हम चुप नहीं रहेंगे. समाज मेरे लिए सबसे पहले है. समाज की महिलाओं को पीटा गया है, तो हम चुप नहीं रहेंगे. पहले दिन हमने समझौता का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. घटना की बारे में एसएसपी के साथ-साथ रांची में मुंख्यमंत्री से भी जाकर मिलेंगे.
गुरदेव सिंह राजा
पुलिस अधिकारी भी मूलचंद से त्रस्त हैं. जहां समाज की बात आती है वहां नेतागिरी नहीं होनी चाहिए. समाजहित में बात सिर्फ दोषियों पर कार्रवाई की होनी चाहिए. मूलचंद को पूरा शहर जानता है. पुलिस अधिकारी भी उससे त्रस्त हैं. 24 घंटा में यदि कार्रवाई नहीं हुई तो सिख समाज के लोग राज्यभर में आंदोलन करेंगे. गुरमुख सिंह मुखे