मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बागुनहातु स्टेडियम में 2 मई 2016 को योजना का अॉनलाइन शिलान्यास किया था. तब सीएम ने मार्च 2018 तक प्रोजेक्ट पूरा होने की घोषणा की थी. बिजली वितरण निगम ने लगभग 279.52 करोड़ रुपये का (आरएपीडीआरपी) रिस्ट्रक्चर एक्सीलेरेटेड पावर डेवलपमेंट एंड रिफॉर्म प्रोजेक्ट गाजियाबाद की एजेंसी मेसर्स इनर्गो को दिया था. एजेसी ने ना तो काम शुरू किया न ही सिक्यूरिटी मनी जमा ही करायी. इसके बाद सरकार ने कार्रवाई की. जमशेदपुर के लिए 210 करोड़ का नया टेंडर जारी कर दिया गया है.
Advertisement
279 करोड़ का टेंडर रद्द, एजेंसी ब्लैक लिस्टेड
जमशेदपुर. शहर समेत कोल्हान के पांच शहरों में बिजली की आधारभूत संचारना को दुरुस्त करने की योजना पर काम 11 माह बाद भी शुरू नहीं किया जा सका है. सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरएपीडीआरपी पार्ट -2 का टेंडर रद्द करने के साथ ही कार्य एजेंसी मेसर्स इनर्गो को भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया […]
जमशेदपुर. शहर समेत कोल्हान के पांच शहरों में बिजली की आधारभूत संचारना को दुरुस्त करने की योजना पर काम 11 माह बाद भी शुरू नहीं किया जा सका है. सरकार ने इस पर कार्रवाई करते हुए आरएपीडीआरपी पार्ट -2 का टेंडर रद्द करने के साथ ही कार्य एजेंसी मेसर्स इनर्गो को भी ब्लैकलिस्टेड कर दिया है.
कहां-क्या काम होना था. जमशेदपुर, घाटशिला, मुसाबनी, चक्रधरपुर अौर चाईबासा में 10 नये पावर सब स्टेशन बनाने के साथ ही 265.48 किलोमीटर तक नये तार लगाना आदि शामिल था.आरएपीडीआरपी पार्ट -2 का टेंडर रद्द हो गया है. विभाग के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.
केके वर्मा, विद्युत जीएम, जमशेदपुर बोर्ड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement