जमशेदपुर: रामनवमी अखाड़ा व जुलूस पर गुरुवार को सूर्यदेव भी मेहरबान रहे. दिन भर आंशिक बादल छाये रहने के साथ ही तापमान में भी कमी आयी. इससे गर्म हवा के थपेड़ों और तपिश से लोगों को राहत मिली, लेकिन उमस ने बेचैन किया. अधिकतम तापमान सामान्यत: 37.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.0 डिग्री सेल्सियस अधिक 25.2 दर्ज किया गया.
वहीं आर्द्रता अधिकतम 87 व न्यूनतम 40 प्रतिशत रही. मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 से 48 घंटे तक आंशिक रूप से बादल छाये रहने के साथ ही गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है. इस दौरान तेज हवा या आंधी की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 39.0 व न्यूनतम 26.0 डिग्री सेल्सियस के करीब रहने की संभावना है.

