14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलमुरी पावर ग्रिड में रात 1.50 बजे ब्रेकर फटा, जुगसलाई-करनडीह में ब्लैक आउट

जमशेदपुर. मंगलवार तड़के जुगसलाई में मंगलवार तड़के (1.50 बजे) गोलमुरी ग्रिड में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का ब्रेकर व पोल (एक विद्युत उपकरण) फट गया. इससे जुगसलाई अौर करनडीह सब डिवीजन के पूरे इलाके में रातभर ब्लैक आउट रही. इस दौरान गोलमुरी पावर ग्रिड में लगे 50-50 एमवीए क्षमता के तीन ट्रांसफाॅर्मर के अलावा […]

जमशेदपुर. मंगलवार तड़के जुगसलाई में मंगलवार तड़के (1.50 बजे) गोलमुरी ग्रिड में 33 केवी हाइटेंशन मेन लाइन का ब्रेकर व पोल (एक विद्युत उपकरण) फट गया. इससे जुगसलाई अौर करनडीह सब डिवीजन के पूरे इलाके में रातभर ब्लैक आउट रही.
इस दौरान गोलमुरी पावर ग्रिड में लगे 50-50 एमवीए क्षमता के तीन ट्रांसफाॅर्मर के अलावा चांडिल (मानीकुई पावर ग्रिड) तक हाइटेंशन मेन लाइन ब्रेक डाउन हो गया. इधर, फॉल्ट पता लगने के बाद करनडीह में साढ़े पांच घंटे बाद सुबह साढ़े सात बजे तथा जुगसलाई इलाके में छह घंटे के बाद सुबह साढ़े आठ बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुई. बिजली आपूर्ति बंद होने से करनडीह, परसुडीह, सोपेडेरा, सुंदरनगर, सरजामदा, बागबेड़ा, हरहरगुट्टू कीताडीह की 60 हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई.
हरहरगुट्टू में चार घंटे बिजली काटी गयी. रामनवमी को लेकर हरहरगुट्टू इलाके में मंगलवार को दिन के 11 बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक (चार घंटे) बिजली काटी गयी, उक्त अवधि में झूूल रहे तार को ऊंचा उठाया गया. जबकि अन्य फॉल्ट के कारण रात में छह घंटे बिजली काटी गयी थी.
बागबेड़ा इलाके में आज चार घंटे कटेगी बिजली. रामनवमी को लेकर सोमयझोपड़ी, बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी रोड नंबर 5, बागबेड़ा रामनगर हनुमान मंदिर के समीप अन्य इलाकों में झूलते तारों अौर अन्य उपकरणों को दुरुस्त किया जायेगा. इसे लेकर चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. यह जानकारी करनडीह सब डिवीजन के विद्युत एसडीओ एनके मित्रा ने दी.
तड़के : मानगो आधे घंटे तक गुल रही बिजली. गम्हरिया ग्रिड में मंगलवार तड़के दो बजे पावर ट्रीप होने से मानगो पावर सब स्टेशन में बिजली आपूर्ति बंद हो गयी. इससे डिमना-1, डिमना 2,एमजीएम, अास्था फीडर, एनएच 33 से जुड़े रूरल फीडर क्षेत्र आधे घंटे तक अंधेरे में डूबा रहा.
िबजली विभाग की ओर से घोषित इस शिड्यूल से काटी जा रही िबजली
मानगो सब डिवीजन
मानगो डिमना-1 : शाम 7- 8.30 बजे तक, मानगो डिमना-2: शाम 7.30 से रात 10.00 बजे तक, आजादनगर: रात 10-11.30 बजे तक, एमजीएम: शाम 6-7 बजे, आस्था फीडर: शाम 5.30 से 7.00बजे तक, आरइ फीडर: रात 11.30 से 1.00 बजे तक
जुगसलाई सब डिवीजन
डिकोस्टा रोड: शाम 5.30 से 6.30 बजे तक, स्टेशन रोड : शाम 6.30 से 7.30 बजे तक
आदित्यपुर सब डिवीजन-2
दोपहर 12-1 बजे अौर शाम पांच से छह बजे तक फ्यूज कॉल लिया जा रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel