तीन स्कूलों में हुई परीक्षा, सीबीएसई पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे गये फोटो है वरीय संवाददाता, जमशेदपुर सोमवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन के लिए तीनों स्कूलों में परीक्षा हुई. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमशेदपुर में एडमिशन के लिए कुल 156, साकची बालिका स्कूल में कुल 546 जबकि बीपीएम हाई स्कूल में एडमिशन के लिए कुल 256 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. परीक्षा के दौरान बेहतर इंतजाम किए गये थे. सीबीएसई पैटर्न पर आधारित प्रश्न पूछे गये थे. जिला शिक्षा विभाग द्वारा उक्त परीक्षा को लेकर खास तौर पर निर्देश दिए गये थे. जल्द ही रिजल्ट जारी किया जाएगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमशेदपुर में एडमिशन के लिए हुए इंट्रेंस टेस्ट के दौरान वार्डेन रीना कुमारी सिंह के नेतृत्व में वीक्षण कार्य में आशा कुमारी महतो, रोज प्रतिमा, राखी कुमारी, लितू बेरा शर्मिला किस्कु, शोभा बोश, तरपुम परवीन, नेहा अफीन, संगीता चौधरी, देवकी कुजुर, दिवाली सिंह, विनीता पांडेय, अनामिका कुमारी, राधिका गगराई सहायता के लिए दीपमाला, विनीत पांडेय जबकि प्रश्न पत्र वितरण के लिए सुभाषी मुर्मू ,दिलीप कुमार महतो जबकि गेट पर बच्चों की जांच करने के लिए अनीता झा ,पुष्पा किरण को तैनात किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है