देवघर पंचायत. ग्रामीणों ने कान पकड़ करायी ऊठक-बैठक
Advertisement
डंपिंग साइट की जांच करने पहुंची टीम को बनाया बंधक
देवघर पंचायत. ग्रामीणों ने कान पकड़ करायी ऊठक-बैठक पुलिस के पहुंचने से पहले ही सबको किया मुक्त जमशेदपुर : मानगो अक्षेस की कचड़ा डंपिंग साइट (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बनने वाले ट्रांसफर स्टेशन) के लिए मिट्टी जांच करने देवघर पंचायत के प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे मेसर्स आइके वर्ल्डवाइड के सुपरवाइजर शशिकुमार प्रसाद सहित छह […]
पुलिस के पहुंचने से पहले ही सबको किया मुक्त
जमशेदपुर : मानगो अक्षेस की कचड़ा डंपिंग साइट (सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए बनने वाले ट्रांसफर स्टेशन) के लिए मिट्टी जांच करने देवघर पंचायत के प्रस्तावित स्थल पर पहुंचे मेसर्स आइके वर्ल्डवाइड के सुपरवाइजर शशिकुमार प्रसाद सहित छह लोगों को ग्रामीणों ने घंटो बंधक बनाये रखा. बाद में माफी मांगने तथा दुबारा गांव में नहीं आने की कसम खाने के बाद अपराह्न साढ़े तीन बजे उन्हें मुक्त किया गया. सुपरवाइजर शशिकुमार प्रसाद रविवार अपराह्न दो बजे निर्माण स्थल की मिट्टी की जांच करने के लिए चार मजदूरों एवं एक ड्राइवर के साथ देवघर गांव पहुंचे. उनके आने की खबर मिलने पर निर्माण के विरोधी सैकड़ों ग्रामीण वहां
आ धमके एवं शशिकुमार सहित छहों लोगों को रस्सियों से बांध दिया एवं देवघर पंचायत भवन के लेजाकर रखा. ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी तथा काम के लिए लाये सामान भी जब्त कर लिये. लगभग डेढ़ घंटे बंधक रखने के बाद ग्रामीणों ने सभी छह लोगों से कान पकड़ कर ऊठक-बैठक कराने तथा दुबारा गांव में नहीं आने की कसम खिलाने के बाद उन्हें तीन बजे रस्सी खोलकर मुक्त किया. उसके बाद सुपरवाइजर श्री प्रसाद ने मानगो अक्षेस के विशेष पदाधिकारी जगदीश प्रसाद यादव को मोबाइल पर घटना की जानकारी दी. विशेष पदाधिकारी ने तुरत एमजीएम पुलिस को इसकी सूचना दी, लेकिन हाइवे पेट्रोलिंग व एमजीएम पुलिस के देवघर पंचायत पहुंचने पर वहां कोई नहीं मिला. पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी रिहा होकर वहां से जा चुके थे तथा ग्रामीण भी वहां से जा चुके थे.
दोबारा नहीं आने की कसम खाने पर किया रिहा
ट्रांसफर स्टेशन स्थल पर मिट्टी जांच करने गये एजेंसी के लोगों को बंधक बनाये जाने की सूचना मिली थी. एमजीएम पुलिस के सहयोग से उन्हें छुड़वा लिया गया. सरकारी काम में बाधा पहुंचाने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है.
जगदीश प्रसाद, विशेष पदाधिकारी, मानगो
मानगो का कचरा हमारे पंचायत फेंके जाने का डीसी से लिखित रूप में विरोध कर चुके हैं. बावजूद इसके एजेंसी की टीम मिट्ठी जांच करने पहुंची थी. हमने इसका लोकतांत्रित तरीके से विरोध करते हुए उन्हें बंधक बनाया. किसी से मारपीट नहीं की. माफी मांगने पर ग्रामसभा ने उन्हें माफ भी कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement