Advertisement
कैलाश फायरिंग मामले में बेटे व बहू को पूछताछ के बाद छोड़ा
जमशेदपुर. मानगो सुभाष कॉलोनी में किराना दुकानदार कैलाश चंद्र अग्रवाल को गोली मारने के संबंध में लंबी पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने कैलाश के बेटे विकास अग्रवाल, विकास की पत्नी पूजा तथा हजारीबाग से पकड़कर लायी गयी पूजा की दोस्त अन्नू को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है. पूजा को रात दो […]
जमशेदपुर. मानगो सुभाष कॉलोनी में किराना दुकानदार कैलाश चंद्र अग्रवाल को गोली मारने के संबंध में लंबी पूछताछ के बाद पुलिस टीम ने कैलाश के बेटे विकास अग्रवाल, विकास की पत्नी पूजा तथा हजारीबाग से पकड़कर लायी गयी पूजा की दोस्त अन्नू को पुलिस ने पीआर बांड पर छोड़ दिया है. पूजा को रात दो बजे के बाद छोड़ दिया गया था, जबकि विकास और अन्नू को सोमवार की शाम को छोड़ा गया.
विकास और उसकी पत्नी द्वारा पुलिस को पूछताछ के बाद यह उम्मीद थी कि शायद कुछ सुराग हाथ लग जायेगा, लेकिन कोई रिजल्ट सामने नहीं आया है.
पूजा की अन्नू के साथ होती थी फोन पर चैटिंग
पुलिस सूत्रों के मुताबिक पूजा की अन्नू के साथ मोबाइल फोन पर चेटिंग होती थी. पूजा के फोन का डिटेल खंगालने के बाद हजारीबाग के अन्नू का पता चला. पुलिस इस मामले में नये सिरे से जांच में जुट गयी है. पुलिस यह मान रही है कि पारिवारिक या निजी कारणों से ही फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया है. कैलाश की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. इस वजह से पुलिस को तीसरा कोई कारण नजर नहीं आ रहा है. फिलहाल पुलिस अभी किसी भी संभावना से इंकार कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement