19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने की बनी रणनीति, केंद्र से 100 मीटर दूर रहेंगे पैरेंट्स

जमशेदपुर: मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा से 24 घंटे पूर्व यानि 17 फरवरी से ही सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू हो जायेगी जो परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी. किसी भी परिस्थित में परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में अभिभावक के जाने पर मनाही होगी. परीक्षा केंद्र पर सिर्फ स्टूडेंटस […]

जमशेदपुर: मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा से 24 घंटे पूर्व यानि 17 फरवरी से ही सभी परीक्षा केंद्रों पर निषेधाज्ञा (धारा 144) लागू हो जायेगी जो परीक्षा की समाप्ति तक प्रभावी रहेगी.
किसी भी परिस्थित में परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के दायरे में अभिभावक के जाने पर मनाही होगी. परीक्षा केंद्र पर सिर्फ स्टूडेंटस जा सकेंगे, वह भी वैध एडमिट कार्ड के साथ. 18 फरवरी से शुरू हो रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा को कदाचार मुक्त बनाने के लिए प्रभारी एसडीओ मनोज कुमार रंजन ने जोनल व स्टेटिक दंडाधिकारी, सभी केंद्राधीक्षक-वीक्षक के साथ बैठक की. एसडीओ ने कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए बोर्ड व काउंसिल के आदेशों का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया. एसडीओ ने मैट्रिक के 45 अौर इंटर के 17 परीक्षा केंद्रों पर सुविधाओं की भी जानकारी ली. परीक्षा पर निगरानी के लिए 29 जोनल दंडाधिकारी सह उड़न दस्ता टीम गठित किया गया है.
कई केंद्रों में कम हैं बेंच-डेस्क. टेल्को, जुलसलाई अौर परसुडीह में एक-एक समेत कुल पांच छूटे हुए परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी की संख्या के अनुपात में कम बेंच-डेस्क है. एसडीओ ने अविलंब बेंच-डेस्क का इंतजार करने का निर्देश डीएसइ व बीइइओ को दिया है.
खुला सेल नंबर जारी. मैट्रिक अौर इंटर की परीक्षा के लिए एसडीओ (प्रभारी) मनोज कुमार रंजन ने अनुमंडल स्तर पर सेल खोला है. इसका नंबर 0657-2231007 जारी कर दिया गया है. एसडीओ के अनुसार सेल केंद्राधीक्षकों, जोनल दंडाधिकारियों से जुड़ गया है. यह परीक्षा शुरू होने के एक दिन पूर्व से संचालित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें