29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभ्यर्थियों ने सीएम आवास का किया घेराव, घंटे भर हंगामा

जमशेदपुर : पुलिस लाइन में चल रही होमगार्ड की बहाली में ऑनलाइन सर्टिफिकेट मांगे जाने से नाराज आवेदकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास का घेराव किया. आवेदक आवास के गेट व मेन रोड को जाम कर एक घंटे तक हंगामा करते रहे. पुलिस अधिकारियों के कहने पर आवेदकों ने डीसी कार्यालय जाकर […]

जमशेदपुर : पुलिस लाइन में चल रही होमगार्ड की बहाली में ऑनलाइन सर्टिफिकेट मांगे जाने से नाराज आवेदकों ने मुख्यमंत्री रघुवर दास के एग्रिको स्थित आवास का घेराव किया. आवेदक आवास के गेट व मेन रोड को जाम कर एक घंटे तक हंगामा करते रहे. पुलिस अधिकारियों के कहने पर आवेदकों ने डीसी कार्यालय जाकर अपनी मांगें लिखित में सौंपी.पुलिस लाइन से 22 मार्च 2016 को होमगार्ड के कुल 896 पदों के लिए बहाली निकाली गयी थी.

उसमें आवेदकों को अधिवास प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया था. अभ्यर्थियों ने इसी के अनुरूप अपने आवेदन जमा कराये थे, लेकिन बहाली के समय अचानक उन्हें ऑनलाइन स्थानीयता प्रमाणपत्र जमा कराने का निर्देश दिया गया. ऐसा नहीं कर पानेवाले सैकड़ों उम्मीदवारों को बहाली की प्रक्रिया में शामिल होने से रोक दिया गया. बहाली से वंचित अभ्यर्थियों ने उपस्थित अफसरों से नियम में अचानक बदलाव होने के कारण ऐसा कर पाने में असमर्थता जतायी. बहाली में भाग नहीं लेने देने से नाराज भारी संख्या में अभ्यर्थी पुलिस लाइन से जुलूस की शक्ल में सीधे एग्रिको स्थित सीएम आवास पहुंच गये तथा बहाली में शामिल होने की इजाजत दिये जाने की मांग करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

हंगामा व रोड जाम की सूचना मिलने पर सिटी डीएसपी अनिमेष नैथानी मौके पर पहुंचे तथा उन्हें समझाया कि सरकार के आदेश से ही ऐसा हो रहा है, वे लिखित आवेदन दें. इसके बाद लगभग दो सौ अभ्यर्थियों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सीएम के आवासीय कार्यालय में सौंपा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें