वीडियो कांफ्रेंसिंग में जिले के पदाधिकारियों ने सचिव को बताया कि जिले को जो राशि उपलब्ध करायी गयी थी, वह खर्च हो चुका है तथा अौर राशि उपलब्ध कराने के लिए मांग की गयी है. सचिव को बताया गया कि रजिस्ट्री विभाग का नया अॉफिस शुरू किया गया है जहां फर्नीचर, उपकरण, मशीन समेत अन्य आवश्यकता है, जिसकी मांग की गयी है.
सचिव ने फिर से मांग रखने का निर्देश दिया है. सचिव ने भवन निर्माण विभाग की भी समीक्षा की 45 लाख रुपये हस्तांतरण की जानकारी ली. जिले के पदाधिकारियों ने बताया कि 45 लाख रुपये भवन निर्माण विभाग को हस्तांतरित किये जा चुके हैं.