जमशेदपुर: टाटा स्टील में इस वर्ष बोनस 15 फीसदी से भी ज्यादा हो जाये तो यह किसी उपलब्धि से कम नहीं होगा. कर्मचारियों को उसी में खुश होना पड़ेगा. टाटा वर्कर्स यूनियन अध्यक्ष पीएन सिंह और उनकी टीम ने तीन वर्ष के लिए बोनस समझौता किया है.
उसके मुताबिक, मुनाफे पर 2.95 फीसदी बोनस मिलेगा. पिछले साल कंपनी में 17 फीसदी से ज्यादा बोनस मिला था. मुनाफा 6696.42 करोड़ रुपये हुआ था. एसेट्स बेचने के बाद उसमें से 511 करोड़ रुपये कम करने पर राशि 6185.42 करोड़ हुई. उसके आधार पर बोनस के लिए 182.47 करोड़ रुपये मिले. इस वर्ष कंपनी की जमशेदपुर यूनिट में 5042 करोड़ का मुनाफा हुआ है.
इसमें से करीब 300 करोड़ घटेंगे, क्योंकि समझौते के मुताबिक किसी तरह का एसेट्स या अन्य स्नेत से जुटाये गये मुनाफे को बोनस की राशि में नहीं जोड़ा जा सकता. लिहाजा, मुनाफा राशि 4700 करोड़ तक जा सकती है. इसके आधार पर बोनस के लिए 138.65 करोड़ ही मिलने की संभावना है और यह राशि 15} तक नहीं जा सकती है.