इसी कड़ी में बुधवार को अपने कमेटी मेंबरों की बैठक की जा रही है. टाटा वर्कर्स यूनियन का इतिहास गवाह है कि जिस नेतृत्व ने भी मजदूर को ठगने का प्रयास तक भी किया है उसे चुनाव में मजदूरों ने सबक सिखाया है. विपबैठक में भगवान सिंह, अरूण कुमार सिंह, अब्दुल कादिर, पीके सिंह, आरसी झा, विनय पांडेय, आरके सिंह, सरोज कुमार सिंह समेत 34 कमेटी मेंबर उपस्थित थे.
Advertisement
मेडिकल एक्सटेंशन पर आज सत्ता पक्ष के कमेटी मेंबरों की मीटिंग
जमशेदपुर: जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन में मेडिकल एक्सटेंशन पर घमासान मचा हुआ है. सत्ता पक्ष के रिक्विजीशन मीटिंग का आवेदन देने वाले कमेटी मेंबरों को बुधवार को शाम पांच बजे बुलाया गया है. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के समर्थक ये सारे कमेटी मेंबर माने जाते हैं, जिन लोगों ने भास्कर राव, आरसी झा व विपक्ष […]
जमशेदपुर: जमशेदपुर. टाटा वर्कर्स यूनियन में मेडिकल एक्सटेंशन पर घमासान मचा हुआ है. सत्ता पक्ष के रिक्विजीशन मीटिंग का आवेदन देने वाले कमेटी मेंबरों को बुधवार को शाम पांच बजे बुलाया गया है. अध्यक्ष आर रवि प्रसाद के समर्थक ये सारे कमेटी मेंबर माने जाते हैं, जिन लोगों ने भास्कर राव, आरसी झा व विपक्ष की ओर से दिये गये आवेदन के बाद अपनी ओर से भी रिक्विजीशन का मीटिंग का आवेदन दे दिया.
विपक्ष का सत्ता पक्ष पर उदासीनता का आरोप : दूसरी ओर विपक्ष के तेवर भी कड़े हो गये है. बिष्टुपुर के साउथ पार्क में मेडिकल एक्सटेंशन मुद्दे पर रिक्वीजिशनिस्ट कमेटी मेंबरों की बैठक एम भास्कर राव के नेतृत्व में हुई. इसमें टाटा वर्कर्स यूनियन नेतृत्व की विफलता की निंदा की गयी. कहा गया कि लगभग तीस हजार कर्मचारियों का मेडिकल आधार पर मिलने वाले एक साल का सेवा विस्तार अधर में लटका हुआ है. वहीं यूनियन नेतृत्व विदेश यात्रा की तैयारी में जुटा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement