15 दिन का होगा ट्रिप, आवेदन आमंत्रित
Advertisement
राजस्थान टूर पर जायेंगे दक्षिण-पूर्व रेलवे के 108 कर्मचारी
15 दिन का होगा ट्रिप, आवेदन आमंत्रित जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के 108 कर्मचारी स्टाॅफ बेनिफिट फंड से राजस्थान टूर पर जायेंगे. कर्मचारियाें को राजस्थान में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर जैसलमेर और माउंट आबू की सैर करायी जायेगी. यह टूर 15 दिन का होगा. रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि […]
जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के 108 कर्मचारी स्टाॅफ बेनिफिट फंड से राजस्थान टूर पर जायेंगे. कर्मचारियाें को राजस्थान में उदयपुर, जयपुर, जोधपुर जैसलमेर और माउंट आबू की सैर करायी जायेगी. यह टूर 15 दिन का होगा.
रेलवे मेंस कांग्रेस के मंडल संयोजक शशि मिश्रा ने बताया कि 26 फरवरी को शालीमार रेलवे स्टेशन से शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस में दो कोच से रेलकर्मी रवाना होंगे. 12 मार्च को उसी ट्रेन से रेलकर्मी शालीमार पहुंचेंगे. वर्ष 2016-17 में स्टाॅफ बेनिफिट फंड से यह तीसरा पैकेज टूर है. इसे चक्रधरपुर मंडल आयोजित कर रहा है. इसके पूर्व खड़गपुर मंडल ने बच्चों का तीन दिन का कैंप व रांची मंडल ने अमर कंटक में फैमिली टूर आयोजित किया गया था. टूर में जोन के ग्रुप डी और सी के महिला और पुरुष रेलकर्मी हिस्सा ले सकते है. हर रेलकर्मी को आवेदन के साथ रेलवे डॉक्टर का फिटनेस प्रमाण पत्र और एक हजार रुपये जमा करने होंगे.
टूर पर जायेंगे रेलकर्मी
मंडल का नाम पुरुष महिला
सीकेपी रेल मंडल 18 8
खड़गपुर रेल मंडल 17 8
आद्रा रेल मंडल 10 5
रांची रेल मंडल 7 3
खड़गपुर (डब्ल्यू एस) 8 4
हेडक्वार्टर 14 6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement