Advertisement
पारा @ 6.7, प्राइवेट स्कूलों का समय बदला
जमशेदपुर : सोमवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. शहर का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में शीतलहरी भी चली, इससे लोगों को कनकनी महसूस हुई. हालांकि पिछले दस साल में सबसे सर्द दिन 2 […]
जमशेदपुर : सोमवार इस मौसम का सबसे सर्द दिन रहा. शहर का न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले चार वर्षों में सबसे कम रहा. वहीं अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस रहा. दिन में शीतलहरी भी चली, इससे लोगों को कनकनी महसूस हुई. हालांकि पिछले दस साल में सबसे सर्द दिन 2 जनवरी 2008 को रहा था. उस दिन जमशेदपुर का तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वैसे वर्ष 1934 में 20 जनवरी को शहर का तापमनान 3.9 डिग्री सेल्सियस रहा था.
हिमाचल अौर जम्मू कश्मीर की बर्फबारी का है असर. मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी का असर शहर समेत झारखंड के अन्य हिस्सों में भी है. कहीं किसी तरह का चक्रवात या हवा के निम्न दबाव की स्थिति नहीं होने के कारण उत्तर-पश्चिमी बर्फिली हवाओं का प्रवेश हो रहा है. हवा की रफ्तार भी करीब 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटा है, इस वजह से दिन में भी ठंडक का अहसास हो रहा है. आने वाले एक-दो दिनों में तापमान में और गिरावट व ठंड के साथ कनकनी बढ़ने का अनुमान है.
प्राइवेट स्कूलों ने बदला समय. ठंड की वजह से शहर के प्राइवेट स्कूलों ने समय सारिणी में बदलाव किया है. मंगलवार से नयी समय सारिणी के अनुसार कक्षायें लगेंगी. इसकी जानकारी अभिभावकों को एसएमएस के जरिये दे दी गयी है. साथ ही संबंधित नोटिस भी प्रबंधकों ने नोटिस बोर्ड में भी चस्पा कर दी है.
लोयोला में बदलाव नहीं, कॉन्वेंट में गुरुवार से संभव
लोयोला स्कूल के समय में बदलाव नहीं किया गया है. प्रिंसिपल फादर सेबेस्टियन ने कहा कि फिलहाल समय में बदलाव नहीं किया गया है. आने वाले दिनों में मौसम में कोई खास बदलाव होता है तो समय में बदलाव पर विचार होगा. इधर, कॉन्वेंट की प्रिंसिपल सिस्टर मृदुला ने कहा कि फिलहाल स्कूल में एक ड्रामा फेस्ट की तैयारी चल रही है. गुरुवार से समय में बदलाव संभव है.
जनवरी माह में 10 वर्षों का न्यूनतम तापमान
2007 6.2 (5 जनवरी)
2008 4.8 (2 जनवरी)
2009 9.5 (22 जनवरी)
2010 7.3 (7 जनवरी)
2011 5.4 (12 जनवरी)
2012 6.2 (15 जनवरी)
2013 5.5 (9 जनवरी)
2014 8.1 (9 जनवरी)
2015 8.2 (19 जनवरी)
2016 7.6 (14 जनवरी)
स्कूलों का नया टाइम टेबल
स्कूल नया समय पुराना समय
एलएफएस 8.30 से 2.30 8 से 2.15 बजे तक
गुलमोहर 8.30 से 2.00 8 से 2 बजे तक
वैली व्यू 8.00 से 2.00 8.50 से 3 बजे तक
हिलटॉप 8.30 से 2.30 (नर्सरी का अब 8.30 से 12 तक) 8 से 2 बजे तक
विद्या भारती चिन्मया 8.30 से 2.15, नर्सरी का 8.45 से 11 8 से 1.45 बजे तक
एआइडब्ल्यूसी एकेडमी 9 से 1 बजे तक ( नर्सरी ) अन्य क्लास 8 से 2 बजे तक
जेपीएस 9 बजे से ( नर्सरी ) अन्य 8 बजे से 2 बजे तक
तारापोर एग्रिको 9 से 2 बजे तक 8.15 बजे से 2 बजे तक
केएसएमएस 8.45 से 2.05 तक 8 बजे से 2 बजे तक
एडीएल 8.50 से 2 बजे तक 8 बजे से 2 बजे तक
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल 8.45 से 2.15 8 बजे से 1.45 बजे तक
डीबीएमएस कदमा हाइस्कूल 8.50 से 2.15 तक 8 बजे से 2 बजे तक
एमएनपीएस 8.45 से 2.30 बजे तक ————
जेएच तारापोर 8.55 से 1.50 बजे तक ————
दयानंद पब्लिक स्कूल 8.50 बजे से 2 बजे ( बुधवार से ) ————
आरवीएस एकेडमी 8.50 बजे से 2 बजे तक ( बुधवार से ) ————
चिन्मया िवद्यालय, िबष्टुपुर 8.30 बजे से 2.30 ————
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement