बागुनहातु में अर्पण की ओर से आयोजित हुआ टुसू मेला
Advertisement
सुकू दिवर के टुसू को प्रथम पुरस्कार
बागुनहातु में अर्पण की ओर से आयोजित हुआ टुसू मेला झारखंड का महापर्व टुसू : अमरप्रीत सिंह काले जमशेदपुर : एक तारिके नालो दू तारिके तोके निये जाबो मेला ते, डिगदा डिदां मोकोर पोरोबे… सरीखे टुसू गीतों पर नृत्य मंडलियों ने रविवार को जमकर नृत्य किया. इस दौरान मेला देखने आये लोग भी नृत्य मंडलियों […]
झारखंड का महापर्व टुसू : अमरप्रीत सिंह काले
जमशेदपुर : एक तारिके नालो दू तारिके तोके निये जाबो मेला ते, डिगदा डिदां मोकोर पोरोबे… सरीखे टुसू गीतों पर नृत्य मंडलियों ने रविवार को जमकर नृत्य किया. इस दौरान मेला देखने आये लोग भी नृत्य मंडलियों के साथ कदम से कदम मिला कर थिरकते नजर आये. रविवार को बागुनहातु में स्वर्णरेखा नदी के समीप सामाजिक संगठन ‘अर्पण’ की ओर से टुसू मेले का आयोजन किया गया. मेले में 15 टुसू प्रतिमाएं पहुंची थीं. इसमें सुकू दिवर व टीम की मूर्ति को प्रथम पुरस्कार मिला. द्वितीय पुरस्कार दीपक महतो व टीम एवं तृतीय पुरस्कार गुरु प्रसाद महतो व टीम को दिया गया. 75 फीट चौड़ल को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. मेले में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमरप्रीत सिंह काले एवं विशिष्ट अतिथि बेलीबोधनवाला एवं कांग्रेसी नेता अजय सिंह मौजूद थे.
मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने टुसू को झारखंड का महापर्व बताया. उन्होंने कहा कि इसमें शहर से लेकर गांव तक आनंद में सराबोर रहता है. कार्यक्रम के आयोजन में अर्पण के अध्यक्ष जुगनू पांडेय, दिलीप कालिंदी,उपेंद्र कुमार, विश्वजीत पांडेय, महेश मिश्रा, प्रिंस सिंह, घनश्याम, दीपक महतो, नारायण महतो, बलबीर मंडल, रंजीत कुमार, नंदकिशोर मुंडा, अजीत दास, कुंदन सहिस, बिनोद, डाक्टर बागती, मनीष सिंह, सुमन कुमार, रामा राव, ललन पांडेय, राजू लोहार, जोबा दास, टिंकू दत्ता, जय गुरु, माधव समेत आदि सक्रिय रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement