12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डस्टबिन भरते ही बज उठेगा अलार्म

जुस्को की पहल. सेंसर से नियंत्रित होंगी शहर की नागरिक सुविधाएं पानी टंकी फुल होने की जानकारी देगा सेंसर लिकेज व चोरी पर लगेगी रोक जमशेदपुर : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक और पहल जुस्को ने की है. जुस्को नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग अब सेंसर आधारित सिस्टम से करेगी. मसलन अगर […]

जुस्को की पहल. सेंसर से नियंत्रित होंगी शहर की नागरिक सुविधाएं

पानी टंकी फुल होने की जानकारी देगा सेंसर
लिकेज व चोरी पर लगेगी रोक
जमशेदपुर : शहर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में एक और पहल जुस्को ने की है. जुस्को नागरिक सुविधाओं की मॉनिटरिंग अब सेंसर आधारित सिस्टम से करेगी. मसलन अगर किसी इलाके में रखे गये डस्टबिन में कचरा भर जाता है कि कंट्रोल रुम में अलार्म बज उठेगा और तत्काल नजदीकी सफाईकर्मी कचरा का निष्पादन करने निकल जायेंगे. ऐसा संभव होगा डस्टबिन में लगे सेंसर के कारण. यह व्यवस्था शहर की साफ-सफाई के साथ ही जलापूर्ति व बिजली सप्लाई सिस्टम में भी लागू की जायेगी.
इसकी शुरुआत सेंसर वाली डस्टबिन सेवा के साथ की जा रही है. प्रयोग के तौर पर कदमा में दस डस्टबिन रखे गये थे, जो सफल रहा. अब पूरे शहर में इस सिस्टम को लागू किया जा रहा है. जुस्को ने हैदराबाद की कंपनी से सेंसर वाली डस्टबिन की खरीद की है. ये डस्टबिन अगले माह से लगने शुरू हो जायेंगे. इसके अलावा जुस्को पानी की सभी टंकियों में भी सेंसर लगा रही है. ये सेंसर बताएंगे कि टंकी में कब कितना पानी आया और कितना रिलीज हुआ. घरों तक पहुंचने में कितने पानी (लिकेज व चोरी) की बरबादी हुई. सेंसर तकनीक से ही जुस्को फिल्टर प्लांट से घरों तक पहुंचने वाले पानी की गुणवत्ता की भी जांच करेगी. यहीं नहीं,
अगर टंकी भर गया तो कंट्रोल रुम का अलार्म बज उठेगा. सेंसर से होगी सुविधाओं की मॉनिटरिंग. जुस्को सेंसर सिस्टम से शहर में सुविधाओं की मॉनिटरिंग करने की तैयारी में है. जुस्को ने कर्नल टेक्नोलॉजी के साथ इसे लेकर करार किया है. इंटरनेट ऑफ थिंक (आइओटी) विधि से लैश वैन पूरे शहर की मैपिंग करेगी, जो डाटा संग्रहित कर सीधे कंट्रोल रूम को भेजेगी. जुस्को जल्द ही एक ऐसा कंट्रोल रूम बना रही है जहां से पानी, बिजली, सफाई समेत अन्य सुविधाओं की मॉनिटरिंग की जायेगी.
सुविधाएं होंगी मुकम्मल : जुस्को. यह सही है कि सेंसर से बिजली, पानी से लेकर सफाई तक को दुरुस्त किया जा रहा है. सेंसर की व्यवस्था अगले माह से शुरू कर दी जायेगी.
राजेश राजन, प्रवक्ता, जुस्को
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel