Advertisement
वृंदावन गार्डेन की छतों पर बने हैं अवैध पेंट हाउस
जमशेदपुर : सोनारी वृंदावन गार्डेन की छतों पर अवैध तरीके से पेंट हाउस बना दिया गया है. इसे बिल्डर द्वारा या तो भाड़े पर मकान बना लगा दिया गया या फिर किसी न किसी को बेच दिया गया है. फ्लैटों की जिस तरह से नंबरिंग की गयी है, उसमें उस पेंट हाउस काे कोई नंबर […]
जमशेदपुर : सोनारी वृंदावन गार्डेन की छतों पर अवैध तरीके से पेंट हाउस बना दिया गया है. इसे बिल्डर द्वारा या तो भाड़े पर मकान बना लगा दिया गया या फिर किसी न किसी को बेच दिया गया है. फ्लैटों की जिस तरह से नंबरिंग की गयी है, उसमें उस पेंट हाउस काे कोई नंबर नहीं दिया गया है. हर फ्लैट के बाहर से इसे देखा जा सकता है. बताया जाता है कि इन सारे पेंट हाउस का एक छत होता है और इसका निर्माण अवैध होता है, इस कारण पारिवारिक व्यक्ति इसे लेने से परहेज करता है. बैचलर ही इसमें आकर रहते हैं.
स्थानीय लोगों के अनुसार कुछ पेंट हाउस में गलत तत्व भी आकर रहते हैं. फ्लैटवासियों के अनुसार, करीब एक साल पहले ही हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष को बिल्डर के संरक्षण में रातों रात बदल दिया गया था. बताया जाता है कि अध्यक्ष पेंट हाउस में ऐसे लोगों को रहने पर आपत्ति जता रहे थे. सोसाइटी में बदलाव के पीछे आजसू के सोनारी इकाई के एक बड़े नेता का हाथ होना बताया जाता है, जिसके संरक्षण में फ्लैट बना है.
अकरम कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, आकांक्षा को बताया फियांसी. सोनारी वृंदावन गार्डेन में गिरकर अभिषेक की मौत के मामले में हिरासत में लिए गये अकरम यूएसए के कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करता है. घटना को लेकर अकरम ने बताया कि वह सोनारी वृंदावन गार्डेन में अपनी फियांसी (मंगेतर) के साथ रात में उसके फ्लैट पर रूका था. उसी दौरान निखिल प्रतिभा को फोन कर रहा था, जिसके बाद उसने फोन बंद कर दिया, तो निखिल उनके घर आ गया. जब सारे लोग चोर-चोर की आवाज लगाने लगे, तो अचानक से किसी के गिरने की आवाज आयी और निखिल भाग गया. इसके बाद नीचे देखा, तो अभिषेक गिरा हुआ था.
अभिषेक गिरी भी गया था सफी से मिलने. मामले को लेकर अभिषेक गिरी ने बताया कि वह अपनी महिला मित्र सफी से मिलने के लिए गया था और उसके फ्लैट पर रूक गया था. इसी बीच घर पर निखिल पहुंच गया. इसके बाद हल्ला करने पर निखिल और उसका दोस्त भागने लगा, तो यह घटना हुई. गौरतलब है कि निखिल भी सफी को अपनी गर्लफ्रेंड बता रहा है.
बेटा रांची बोलकर गया था, कैसे हुआ मालूम नहीं : अशोक पांडेय. निखिल पांडेय के पिता अशोक पांडेय ने बताया कि बेटा रांची बोलकर घर से निकला था. इस घटना के बारे में हमको तो सुबह फोन पर जानकारी दी गयी, जिसके बाद हम लोग थाना पहुंचे. अभिषेक की हत्या हुई है : बड़े पिताजी : अभिषेक सिंह के बड़े पिताजी विजय सिंह ने बताया कि अभिषेक की हत्या की गयी है. उसको बुलाकर घर से ले जाया गया और फिर उसकी हत्या करा दी गयी.मामले की जांच की जानी चाहिए.
मां का सहारा था अभिषेक
अभिषेक सिंह अपनी मां का इकलौता सहारा था. उसके पिता कृष्णा सिंह की मौत पहले ही हो चुकी है. वह खुद करीम सिटी कॉलेज में एमए की पढ़ाई करता था, जबकि घर में ट्यूशन भी पढ़ाता था और ठेकेदार के साथ मिलकर कुछ काम भी करता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement