जमशेदपुर. परसुडीह के मानगोड़ा में छेड़खानी को लेकर कोचाकुली हलुदबनी निवासी सुंदर मोहन मार्डी की क्रिकेट बैट से सिर पर हमला कर हत्या कर दी गयी. सुंदर मोहन राजमिस्त्री का काम करता था. हत्या के मामले में पुलिस ने सुंदर मोहन के साथ काम करने वाली शांति बिरुआ और उसके पति सोनाराम बिरुआ को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने सुंदर के शव सोनाराम के घर से बरामद किया है. साथ ही जिस क्रिकेट बैट से हत्या की गयी, पुलिस ने उसे भी जब्त कर लिया है. परसुडीह थाना में मृतक की पत्नी जमुना मार्डी के बयान पर पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. घटना बीती रात की है. घटना की सूचना पाकर डीएसपी विमल कुमार भी परसुडीह थाना पहुंच गये और मामले की जांच की. डीएसपी ने परसुडीह थाना में पति-पत्नी के गिरफ्तारी की पत्रकारों को पुष्टि की है.
दोनों करते थे साथ में काम. जमुना मार्डी ने पुलिस को बताया है कि वह अपने पति सुंदर मोहन मार्डी के साथ कोचाकुली हलुदबनी में कार्तिक लोहार के घर किराये पर रहती हैं. उसके पति सुंदर के साथ शांति बिरुआ रेजा का काम करती थीं. एक जनवरी की शाम साढ़े पांच बजे उसके पति घर पर थे. इस बीच शांति बिरुआ का पति सोना राम बिरुआ घर आया और उसके पति को नववर्ष में अपने घर पर मीट खिलाने की बात कहते हुए लेकर चला गया. देर रात तक नहीं आने पर वह खाना खाकर सो गयी. सोमवार की सुबह वह जुस्को में काम करने चली गयी. इसके बाद सुबह 10 बजे उसके मोबाइल पर फोन आया कि उसके पति का शव सोनाराम के घर के पास पड़ा है. वह सूचना पाकर पहुंची तो देखा कि पति के सिर से खून निकल रहा है.
पति के सामने करने लगा छेड़खानी. गिरफ्तार शांति बिरुआ ने बताया कि सुंदर मोहन मार्डी बीती शाम को नववर्ष के अवसर पर उसके घर आया था. इसके बाद रात में पति के सामने सुंदर मोहन मार्डी ने उसे पीछे से पकड़ लिया. उसने शोर मचाया, तो पति ने उसकी हत्या कर दी.
महिला से छेड़खानी को लेकर राजमिस्त्री सुंदर मोहन मार्डी का क्रिकेट बैट से हमला कर हत्या की गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.
विमल कुमार, डीएसपी (विधि-व्यवस्था)