Advertisement
छोटे भाई को मार डाला
जमशेदपुर : रनडीह के सरजोम टोला में बड़े भाई सुकराम भूमिज ने छोटे भाई योगेश भूमिज (28) की धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. योगेश भूमिज को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बीती रात 1.30 बजे की है. परसुडीह थाना में योगेश की पत्नी […]
जमशेदपुर : रनडीह के सरजोम टोला में बड़े भाई सुकराम भूमिज ने छोटे भाई योगेश भूमिज (28) की धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया. योगेश भूमिज को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना बीती रात 1.30 बजे की है. परसुडीह थाना में योगेश की पत्नी मंदाकिनी भूमिज के बयान पर जेठ सुकराम भूमिज के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने भाई के हत्या के आरोपी सुकराम भूमिज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चचेरी बहन की मुंहजुठी में खर्च की थी राशि
बचपन से चाचा के घर पर पलकर बड़े हुए साहिल भूमिज ने अपनी चचेरी तीन वर्ष की बहन (मृतक की बेटी) की मुंहजुठी कार्यक्रम का खर्च उठाया था. यह साहिल के पिता सुकराम भूमिज को नागवार लगा था. सुकराम भूमिज अपने कमाउ बेटे को अब घर ले जाना चाहता था. लेकिन साहिल बचपन चाचा के रहा था, वह नहीं जाना चाहता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement