12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टाटा स्टील व शहर के लिए विकास का साल

नववर्ष पर एमडी ने समाज के हर व्यक्ति को जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाने का आह्वान किया. जमशेदपुर : जमशेदपुर के साथ-साथ टाटा स्टील के लिए यह साल विकास का साल साबित होगा. अर्थ व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. उम्मीद है अंतिम तिमाही में कंपनी के मुनाफा में वृद्धि होगी. उक्त बातें […]

नववर्ष पर एमडी ने समाज के हर व्यक्ति को जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाने का आह्वान किया.

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साथ-साथ टाटा स्टील के लिए यह साल विकास का साल साबित होगा. अर्थ व्यवस्था में तेजी से सुधार हो रहा है. उम्मीद है अंतिम तिमाही में कंपनी के मुनाफा में वृद्धि होगी.

उक्त बातें टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वह रविवार को नववर्ष पर रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस में आयोजित केक कटिंग समारोह को संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर उन्होंने केक काटकर नये साल का स्वागत किया. अपने संबोधन में एमडी ने कहा कि जमशेदपुर के विकास के लिए हम लोग लगातार काम करते रहे हैं, लेकिन अकेले कंपनी की बदौलत नागरिक सुविधाएं बेहतर नहीं हो सकती है. समाज के हर वर्ग को भी जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभानी चाहिए ताकि यह शहर और बेहतर हो सके.

मौके पर टाटा स्टील के पूर्व जीएम आरपी त्यागी के अलावा टाटा स्टील के प्रेसिडेंट आनंद सेन, वीपी सुनील भास्करन, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, महामंत्री बीके डिंडा, सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष विजय आनंद मूनका, जेमीपॉल के एमडी आदर्श अग्रवाल, बीएन दीक्षित, टाटा स्टील काॅरपोरेट सर्विसेज के चीफ रितुराज सिन्हा, आरसी नंदराजोग, काॅरपोरेट अफेयर्स के चीफ कुलविन सुरी समेत अन्य लोग मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन रुसी मोदी सेंटर फॉर एक्सीलेंस की मरलीन अंकलसरिया ने किया.

आरएंडडी पर खर्च का प्रतिशत बढ़ सकता है

वर्क्स जनरल ऑफिस प्रांगण में केक कटिंग समारोह में कर्मचारियों को संबोधित करते श्री नरेंद्र ने कहा कि भविष्य की चुनौतियों के लिए हमें अभी से तैयारी करनी होगी. कोल व आयरन ओर के दाम बढ़ने से नयी चुनौतियां सामने आयी हैं.

इसे देखते हुए 2030 के बारे में अभी से सोचकर चलना होगा. जब कंपनी के हाथों से आयरन ओर माइंस चले जायेंगे और उसे ऑक्सन में जाना होगा. टाटा स्टील का पिछला वर्ष चुनौतीपूर्ण रहा.टाटा स्टील चाहती है कि अंतराष्ट्रीय स्तर पर टॉप स्टील उत्पादक कंपनियों में उनका भी नाम हो. इसके लिए कंपनी आरएंडडी, नयी टेक्नोलॉजी पर जरूरत पड़ने पर निवेश को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील अपने मुनाफे का दो से तीन प्रतिशत रिसर्च एंड डेवलपमेंट (आरएंडडी) पर खर्च करती है. जरुरत पड़ी, तो कंपनी आने वाले समय में इस प्रतिशत को और बढ़ायेगी. इस मौके पर कंपनी और यूनियन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.

टाटा वर्कर्स यूनियन में केक कटिंग : नववर्ष के मौके पर टाटा वर्कर्स यूनियन कार्यालय में सुबह सात बजे केक कटिंग समारोह हुआ. इसमें अध्यक्ष आर रवि प्रसाद, डप्टी प्रेसिडेंट संजीव चौधरी, महासचिव बीके डिंडा, उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय, भगवान सिंह, शहनवाज आलम, सहायक सचिव डीके उपाध्याय, सतीश कुमार सहित अन्य ने केक काटा और सभी को नववर्ष की एक दूसरे को शुभकामनाएं दी.

टीएमएच में केक कटिंग : दोपहर एक बजे एमडी टीएमएच में केक कटिंग समारोह में शामिल हुए. उन्होंने अस्पताल के सभी डॉक्टरों को नववर्ष की शुभकामना दी साथ ही शहरवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की कामना की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel