जमशेदपुर. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी छात्र एकता संगठन की ओर से बिरसानगर से खरसावां शहीद स्थल तक की पदयात्रा शुरू हुई. संडे मार्केट स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 50 युवा समेत संगठन से जुड़े अन्य लोगों ने पदयात्रा की शुरुआत की. आदिवासी छात्र एकता […]
जमशेदपुर. सीएनटी व एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में शुक्रवार को आदिवासी छात्र एकता संगठन की ओर से बिरसानगर से खरसावां शहीद स्थल तक की पदयात्रा शुरू हुई. संडे मार्केट स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर 50 युवा समेत संगठन से जुड़े अन्य लोगों ने पदयात्रा की शुरुआत की.
आदिवासी छात्र एकता के अध्यक्ष जोसाई मार्डी ने कहा कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं किया जायेगा़ इसके लिए सड़क से सदन तक आंदोलन किया जायेगा़ पदयात्रा के दौरान लोगों को सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के दुष्परिणामों से अवगत कराया जायेगा. प्रथम दिन पदयात्रा का पड़ाव आदित्यपुर क्षेत्र में हुआ़.
शनिवार पदयात्री सरायकेला के लिए रवाना होंगे. एक जनवरी की सुबह खरसावां शहीद स्थल पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद पदयात्रा का समापन होगा़ पदयात्रा में इंद्र हेंब्रम, दुर्गाचरण हेंब्रम, हेमेंद्र, विद्याभूषण देवगम, ज्योति, लाल माेहन जामूदा, विजय मुंडा आदि शामिल हुए़