25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुर्गाटांड़ व लोटेकोचा गांव में घुसे नक्सली

पटमदा. बोड़ाम की पहाड़पुर पंचायत के मुर्गाटांड़ व लोटेकोचा गांव में सोमवार की रात दर्जनों हथियारबंद नक्सली आ घुसे. सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस, सीआरपीएफ जवान व दलमा अांचलिक सुरक्षा (सेंदरा) समिति के लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ पूरे गांव को घेर लिया. पुलिस व समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से रात […]

पटमदा. बोड़ाम की पहाड़पुर पंचायत के मुर्गाटांड़ व लोटेकोचा गांव में सोमवार की रात दर्जनों हथियारबंद नक्सली आ घुसे. सूचना मिलते ही बोड़ाम थाना पुलिस, सीआरपीएफ जवान व दलमा अांचलिक सुरक्षा (सेंदरा) समिति के लोगों ने पारंपरिक हथियार के साथ पूरे गांव को घेर लिया. पुलिस व समिति के लोगों ने संयुक्त रूप से रात के अंधेरे में ही दलमा की तरार्इ में स्थित गांवों के विभिन्न घरों की तलाशी ली.
रविवार की रात भी आये
थे नक्सली. कोयरा पंचायत के डांगरडीह स्कूल मैदान में रविवार को नक्सलियों के खिलाफ आंदोलन की 8वीं वर्षगांठ पर महासंकल्प सभा का आयोजन किया गया था. सभा के दौरान समिति के लोगों ने पुलिस-पब्लिक एक हो, माअोवादी मुर्दाबाद आदि के नारे लगाये थे. सभा खत्म होते ही रविवार की रात नक्सलियों का दस्ता खोखरो पहाड़िया टोला में उतर कर सेंदरा समिति के सक्रिय सदस्यों के बारे पूछताछ करने लगा एवं ग्रामीणों से भोजन की व्यवस्था करने को कहा.

इसकी सोमवार को चर्चा होती रही. लेकिन, रात फिर से नक्सली दस्ता मुर्गाटांड़ व लोटेकोचा गांव में घुस गये. समाचार लिखे जाने तक पुलिस व ग्रामीणों द्वारा दलमा क्षेत्रों में नक्सलियों की तलाश जारी थी. ग्रामीण एसपी शैलेद्र कुमर वर्णवाल ने बताया कि मुर्गाटांड़ में नक्सली दस्ते के आने की सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ की टीम छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें