Advertisement
बाइक-स्कूटी में टक्कर से बागबेड़ा के युवक की मौत
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना रोड के रहने वाले सोनू सोंटके (26) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उसके शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. वहीं उसका मित्र युवराज को हल्की चोट भी आयी है. वह स्कूटी से अपने दोस्तों के साथ कांड्रा पैसे लेने के लिए जा रहा था. घटना […]
जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना रोड के रहने वाले सोनू सोंटके (26) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. उसके शव को टीएमएच के शीतगृह में रख दिया गया है. वहीं उसका मित्र युवराज को हल्की चोट भी आयी है. वह स्कूटी से अपने दोस्तों के साथ कांड्रा पैसे लेने के लिए जा रहा था.
घटना कांड्रा थाना क्षेत्र के पेंड्राबेड़ा गांव के पास रविवार रात की है. इस सबंध में युवराज ने बताया वे लोग पेंटिंग का काम करते हैं. सोनू के काम का पैसा बाकी था. वह सुबह से पैसा लाने के लिये जाने की बात कह रहा था. शाम को काम समाप्त होने के बाद सोनू, लंबू और युवराज तीनों एक स्कूटी से पैसे लाने के लिए निकले. तीनों कांड्रा पार कर पिंड्राबेडा गांव के पास पहुंचे थे. उसी दौरान सामने से आ रही एक गाड़ी ने टक्कर मार दी. उसके बाद वे लोग मौके से फरार हो गये. घटना के बाद सोनू को जख्मी देख लंबू भी स्कूटी लेकर भाग गया.
लेकिन सड़क किनारे लहूलुहान पड़ा देख हाइवे एंबुलेंस सेवा ने दोनों को उठाया. उन्हें टीएमएच लाने के बाद डॉक्टर ने सोनू को मृत घोषित कर दिया.
सुबह गया था मानगो : युवराज ने बताया कि वे लोग सुबह से ही साथ में थे. सुबह मेरे साइट पर हो रहे काम को देखा. लेबर को काम करने के बारे में बताया. उसके बाद अपनी बहन के घर मानगो गये. वहां पर खाना खा कर तीनों बागबेड़ा आये. बागबेड़ा आने के बाद सोनू ने हाथ मुंह धोकर कपड़ा भी बदला. उसके बाद घर में पैसा लेने जा रहे बोल कर घर से निकल गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement