12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात तक चली स्क्रूटनी विपक्ष ने उठाये सवाल

जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन चुनाव में रविवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच रात 12 बजे के बाद भी जारी रही. देर रात नामांकन पत्र की जांच पर विपक्षी नेताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की […]

जमशेदपुर : टीएमएल एंड ड्राइव लाइन यूनियन चुनाव में रविवार को प्रत्याशियों के नामांकन पत्रों की जांच रात 12 बजे के बाद भी जारी रही. देर रात नामांकन पत्र की जांच पर विपक्षी नेताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच का समय था, लेकिन जांच देर रात तक कंपनी परिसर में की गयी.
रविवार को कंपनी बंद होने से कर्मचारी नहीं थे. रात के अंधेरे में साजिश के तहत नामांकन पत्रों में हेरा फेरी की गयी है. चुनाव पदाधिकारी आरपी सिंह ने इस बारे में कहा कि किन्हीं कारणों से शाम चार बजे तक नामांकन पत्रों की जांच नहीं हो सकी. इसलिए देर रात जांच की गयी. टीएमएल ड्राइव लाइन यूनियन के 25 पदों के लिए शनिवार को 116 प्रत्याशियों ने ही नामांकन दाखिल किया. दो प्रत्याशियों के प्रस्तावक एक ही कर्मी : चुनाव पदाधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि अब तक जांच के दौरान कई प्रत्याशियों के एक ही प्रस्ताव पाये गये हैं. जांच अभी जारी है. सोमवार को वे पूरी स्थिति स्पष्ट कर पायेंगे. विपक्षी नेताओं ने प्रस्तावकों को डराने धमकाने का आरोप लगाया है.
आज फाइनल सूची का प्रकाशन : सोमवार को प्रत्याशी नामांकन वापस ले सकते हैं. शाम चार बजे प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जानी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें