Advertisement
दुर्घटना में पूर्व विधायक मंगल राम घायल, भर्ती
जमशेदपुर : जुगसलाई विधान सभा के पूर्व विधायक मंगल राम रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मंगल राम को सिर और पैर में गंभीर रूप से चोट आयी है. उनका एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. पूर्व विधायक मंगल राम को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती […]
जमशेदपुर : जुगसलाई विधान सभा के पूर्व विधायक मंगल राम रविवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गये. मंगल राम को सिर और पैर में गंभीर रूप से चोट आयी है. उनका एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया है. पूर्व विधायक मंगल राम को इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मंगल राम किसी काम से साकची आये थे.
अपना काम समाप्त करने के बाद वह नेशनल इलेक्ट्रानिक दुकान के पास सड़क पार कर रहे थे. उसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही बाइक (जेएच05बीए9924) ने मंगल राम को जोरदार की टक्कर मार दी. बाइक से टक्कर लगने पर मंगल राम मौके पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें आसपास के लोगों ने इलाज के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल भिजवाया. वहीं दुर्घटना के साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार युवक को पकड़ कर जम कर धुनाई कर दी. बाइक चालक बर्मामाइंस का रहने वाला है.
वह अपना नाम कृष्णा बताया है. मारपीट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया. साथ ही कृष्णा की बाइक थाना लेकर आ गयी. मंगल राम के बेटे ने बताया कि सिर में चोट होने के कारण उन्हें भर्ती कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कई लोग मंगल राम से मिलने के लिए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंच कर घटना के बारे में जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement