Advertisement
अब बैंककर्मी उतरे सड़क पर
जमशेदपुर: नोटबंदी को लेकर हो रही दिक्कतों को लेकर अब खुद बैंककर्मियों ने बुधवार को जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने प्रदर्शन किया. बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क से जुलूस निकाला गया. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के […]
जमशेदपुर: नोटबंदी को लेकर हो रही दिक्कतों को लेकर अब खुद बैंककर्मियों ने बुधवार को जुलूस निकाला और प्रदर्शन किया. आल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन एवं ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले कर्मियों ने प्रदर्शन किया. बिष्टुपुर स्थित पोस्टल पार्क से जुलूस निकाला गया. इसके बाद बिष्टुपुर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के समक्ष प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की.
मानसिक परेशानियों से गुजर रहे
कर्मियों को कहना है कि नोटबंदी के कारण पिछले एक महीने से बैंककर्मी असामान्य कार्य का दबाव झेलते हुए मानसिक परेशानियों से गुजर रहे हैं. नोटबंदी के बाद किये गये काम की सराहना आम लोगों के साथ-साथ प्रधानमंत्री ने भी किया है और उन्होंने कहा कि बैंककर्मियों ने एक साल के काम को एक महीने में पूरा कर दिया. लेकिन सरकार और बैंक प्रबंधन इन कार्यों के लिए नियमानुसार ओवर टाइम नहीं दे रही है. बल्कि कुछेक कर्मचारियों व अधिकारियों के द्वारा किये गये गलतियों के लिए सभी को दोषी ठहरा रहे हैं. जो किसी भी तरह से उचित नहीं है.
संगठनों व बैंकों के कर्मचारी व अधिकारी, जिन्होंने हिस्सा लिया. झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएसन और झारखंड प्रदेश बैंक ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले-बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक,केनरा बैंक,सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया,ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूको बैंक, देना बैंक,बैंक ऑफ महाराष्ट्र ,सिंडीकेट बैंक,पंजाब एंड सिंध बैंक,काॅर्पोरेशन बैंक, यूनियन बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया,इंडियन बैंक,विजया बैंक बैंक, साउथ इंडियन बैंक, कर्नाटक बैंक, विदेशी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक एवं को-ऑपरेटिव बैंक शामिल रहे.
आंदोलन में सक्रिय रहे : इस प्रदर्शन का नेतृत्व झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएसन के वाइस चेयरमैन आरए सिंह, महासचिव आरबी सहाय, उपमहासचिव हीरा अर्कने, उपाध्यक्ष सुजीत घोष, संयुक्त सचिव अमिताभ घोष, केके सहाय, एके भौमिक तथा झारखंड प्रदेश बैंक ऑफिसर एसोसिएसन के जिला महासचिव सिंगराय मुर्मू ने किया. बड़ी संख्या में महिला कर्मचारियों ने भाग लिया जिसमें संध्या रानी तिग्गा, नम्रता कुमारी, चीता सोरेन, सोनी कुमारी, जेमा जोंकों, पिंकी कुमारी, पूजा मिश्रा आदि.
ये हैं मांगें
आरबीआइ द्वारा बैंको को पर्याप्त नकदी उपलब्ध करायी जाये.
आरबीआइ द्वारा बैंकों को दी जाने वाली नकदी का विवरण प्रतिदिन दिया जाये
सभी एटीएम को तत्काल नए नोटों के अनुरूप सुधारा जाये.
अगर आरबीआइ बैंको को पर्याप्त नकदी देने में असमर्थ है, तो बैंकों में नकद लेन-देन तब तक के लिए बंद कर दिया जाये, जब तक शाखाओ में पर्याप्त नकदी उपलब्ध नहीं करायी जाती.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement