12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

3885 में 2617 सदस्यों ने किये हस्ताक्षर

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन (चंद्रभान गुट) की मंगलवार को टेल्को के इंजन पार्क में हुई आमसभा की कॉपी अगले सप्ताह श्रमायुक्त, रांची, उपश्रमायुक्त व टाटा मोटर्स प्रबंधन को सौंपी जायेगी. आमसभा में सर्वसम्मति से टेल्को यूनियन कमेटी भंग करने के निर्णय से उन्हें अवगत कराया जायेगा. साथ ही नये सिरे से चुनाव कराने की […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन (चंद्रभान गुट) की मंगलवार को टेल्को के इंजन पार्क में हुई आमसभा की कॉपी अगले सप्ताह श्रमायुक्त, रांची, उपश्रमायुक्त व टाटा मोटर्स प्रबंधन को सौंपी जायेगी. आमसभा में सर्वसम्मति से टेल्को यूनियन कमेटी भंग करने के निर्णय से उन्हें अवगत कराया जायेगा. साथ ही नये सिरे से चुनाव कराने की मांग की जायेगी. प्रवक्ता संजीव रंजन ने बताया कि नियमानुसार यूनियन के किसी भी सदस्य द्वारा आहूत आमसभा तथा उसमें लिये गये निर्णय मान्य होते हैं. आमसभा से पहले कार्यकारिणी की सहमति आवश्यक नहीं होती है. चूंकि, आमसभा में दो-तिहाई यूनियन सदस्यों की उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए. टेल्को यूनियन के 3885 सदस्यों में से आमसभा में कुल 2617 सदस्य उपस्थित होकर हस्ताक्षर किये.
6 दिसंबर के बाद कोई बैठक मान्य नहीं : संजीव रंजन ने बताया कि 6 दिसंबर की आमसभा में यूनियन कमेटी भंग होने के बाद होने वाली कोई भी बैठक मान्य नहीं होगी. मालूम हो कि यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते गुट ने 11 दिसंबर को आमसभा बुलायी है, जिसमें अध्यक्ष-महामंत्री को निष्कासित किये जाने पर मुहर लग सकती है. साथ ही उनके स्थान पर अध्यक्ष-महामंत्री के चयन पर चर्चा होनी है.
यूनियन सदस्यों ने कहा बाहरी ही करेगा हमारा नेतृत्वकर्ता : टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्य रजत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई, इसमें कई कर्मचारियों ने अपना मंतव्य रखा. सर्वसम्मति से यूनियन सदस्यों ने कहा कि बाहरी को लाकर यूनियन को बचाना है. अजय सिंह ने कहा कि यूनियन भंग करने का प्रस्ताव और पहले आना चाहिए था. जल्द चुनाव कराकर बाहरी को नेतृत्व दिया जाय.

राजेश कुमार ने कहा कि कुछ लोग (गुरमीत सिंह तोते) कमेटी मेंबरों की संख्या पर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन उन्हीं कमेटी मेंबरों की बदौलत उन्हें पद मिला. बीके सिंह ने कहा कि कमेटी भंग हो चुकी है, अब अगली कोई भी बैठक या कार्यक्रम में वे शामिल नही होंगे. प्रकाश कुमार ने कहा कि यूनियन की दुर्दशा करने में सभी 22 ऑफिस बेयरर्स जिम्मेवार हैं. कमेटी भंग होने से ये बौखला गये हैं.
अध्यक्ष–कार्यकारी अध्यक्ष के साथ बैठने पर सवाल
यूनियन के अध्यक्ष-महामंत्री द्वारा कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को यूनियन से तीन साल के लिए निष्कासित किये जाने के बाद तोते ने भी अध्यक्ष-महामंत्री को तीन साल के लिए निष्कासित कर दिया था. तोते ने तय किया था कि अब आगे अध्यक्ष-महामंत्री के साथ कोई बैठक नही करेंगे. लेकिन मंगलवार को प्रबंधन की ओर से बुलायी गयी बैठक में एक साथ सभी ऑफिस बियरर्स शामिल हुए. अब चरचा हो रही है कि आखिर अध्यक्ष, महामंत्री एवं कार्यकारी अध्यक्ष एक साथ कैसे बैठे. कहीं प्रबंधन का दबाव तो नहीं था. ग्रेड रिवीजन पर है पूरा ध्यान : टेल्को यूनियन अध्यक्ष अमलेश कुमार ने कहा कि 1 अप्रैल 2016 से लंबित ग्रेड रिवीजन समइाौता कराने पर पूरा ध्यान है. विवाद छोडकर मजदूर हित में कार्य किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel