जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के सदस्यों ने (पूर्व महामंत्री चंद्रभान सिंह गुट) ने गुरुवार को शिव- पार्वती मैदान में बैठक कर 6 दिसंबर को आमसभा बुलाने का निर्णय लिया. तय हुआ कि आमसभा में कर्मचारियों के मांग के अनुरूप कमेटी को भंग कर फिर से यूनियन का चुनाव कराया जायेगा. चंद्रभान गुट की तरफ से यूनियन के इंटक नेता राजेंद्र सिंह अध्यक्ष होंगे.
आमसभा को संबोधित करते हुए चंद्रभान सिंह ने कहा कि यूनियन का अतीत काफी गौरवशाली रहा है. पूर्व के नेताओं ने यूनियनों को अपने नेतृत्व व सूझबूझ की बदौलत मजदूरों का भरोसा जीता और इसकी गरिमा को ऊंचाई दी. उसी यूनियन के वर्तमान स्वरूप को देख कर काफी दुख हो रहा है. यूनियन के पदाधिकारी कर्मचारियों के मान-सम्मान की रक्षा करने में विफल साबित हो रहे हैं. श्री सिंह ने कहा कि मजदूरों का खोया सम्मान वे वापस दिलायेंगे. आमसभा सर्वोपरि है. इसे चुनौती देने का अधिकार किसी को नहीं है.
सभा के दौरान डीके सिंह ने कहा कि मजदूर यूनियन नेताओं का बहिष्कार करें. उन पर इस्तीफा देने का दबाव बनायें. मनु झा ने कहा कि चुने हुए नेतागण आपसी हित के लिए मारपीट करने पर उतारू हैं. आरके सिंह ने कहा कि शॉप फ्लोर पर मजदूरों के साथ र्व्यवहार हो रहा है. यूनियन का चंदा कटता है,लेकिन कर्मचारियों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है. परमेश्वर कुमार ने कहा कि बाहरी (राजेंद्र सिंह) को हटा दिया गया है, जो कर्मचारियों का सुरक्षा कवच था. सामने ग्रेड है, ग्रेड रिवीजन अच्छा नहीं हुआ तो कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय हो जायेगा. सभा को नीरज, जय मंगल सिंह, एसके झा, पीपी सिंह आदि ने संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता पीपी सिंह ने की. चंद्रभान खेमा ने सभा के दौरान 600 से ज्यादा कर्मचारियों के शामिल होने का दावा किया है. जिसमें काफी संख्या में यूनियन के कमेटी मेंबर भी उपस्थित थे.