19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज एटीएम से निकलेंगे 500 रुपये के नाेट

जमशेदपुर : रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया ने जमशेदपुर काे डेढ़ अरब (150 कराेड़) रुपये से अधिक प्रदान किये हैं जिनमें 2000-500 के नये और 100-50 के नाेट (खुदरा स्वरूप) दिये गये हैं. बुधवार से शहर के सभी एटीएम से 500 के नाेट निकलने लगेंगे. 500 के नाेट मात्र पांच कराेड़ के करीब ही हैं लेकिन […]

जमशेदपुर : रिजर्व बैंक अॉफ इंडिया ने जमशेदपुर काे डेढ़ अरब (150 कराेड़) रुपये से अधिक प्रदान किये हैं जिनमें 2000-500 के नये और 100-50 के नाेट (खुदरा स्वरूप) दिये गये हैं. बुधवार से शहर के सभी एटीएम से 500 के नाेट निकलने लगेंगे. 500 के नाेट मात्र पांच कराेड़ के करीब ही हैं लेकिन बैंक अधिकारियाें की मानें तो इनके चलन में आते ही बाजार में संतुलन आ जायेगा. नोट आने के बाद अब अधिकारी यह कह पाने की स्थिति में हैं कि अगले 48 घंटे तक नोट की दिक्कत नहीं हाेगी. जमशेदपुर के लिए करीब 500 कराेड़ रुपये का कैश मांगा गया है, ताकि अन्य बैंक जिनके एटीएम अब तक (8 नवंबर से ) नहीं खुल पायेंगे, उनमें कैश डाला जा सके.
एसबीआइ काे मिले 41 अन्य काे 20-20 कराेड़
आरबीआइ द्वारा बैंक अॉफ बड़ाैदा के मद में डेढ़ साै कराेड़ से अधिक रुपये मंगलवार काे भेजा था. इसमें स्टेट बैंक अॉफ इंडिया काे 41.5 कराेड़ रुपये मिले. इनमें 40 कराेड़ रुपये 2000 के आैर डेढ़ कराेड़ के नाेट 500 वाले हैं. इसके अलावा बैंक अॉफ इंडिया, सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया, बैंक अॉफ बड़ाैदा समेत अन्य बैंकाें काे 20-20 कराेड़ रुपये दिये गये हैं. इन बैंकाें के अपने चेस्ट यहां हाेने के कारण इन्हें कम दिक्कताें का सामना करना पड़ रहा है. शहर में कुछ बैंक ऐसे भी हैं, जिनके चेस्ट अन्य जिला या राज्याें मे हैं. इसलिए वे अधिक कैश नहीं रख पा रहे.
24 के बदले मिल रहे हैं सिर्फ चार हजार
बैंक में खाताधारक काे अपने खाता से एक बार में 24 हजार रुपये निकाले की इजाजत सरकार ने प्रदान कर रखी है, लेकिन कैश की किल्लत के कारण बैंकाें से खाताधारक काे एक बार में चार हजार रुपये का ही भुगतान किया जा रहा है. बैंक अधिकारियाें के मुताबिक ऐसे ग्राहक सप्ताह भर में 24 हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं. कैश हाेने पर चार हजार से अधिक भी मिल रहे.
एटीएम से निकल रहे सिर्फ 2000 के नाेट
एटीएम से 2000 के नाेट ही अधिक निकल रहे हैं. इस कारण एटीएम बाहर लाइन नहीं के बराबर दिख रही है. एटीएम में 100 के नाेट डालने की ट्रे में एक बार में 100-100 के मात्र चार लाख रुपये ही डाले जा सकते हैं. एटीएम धारक, जिन्हें एक दिन में 2500 रुपये की निकासी की छूट है, वे दाे बार ट्रांजेक्शन कर 25 साै रुपये निकाल रहे हैं. ऐसे में वे एक बार 1900 आैर दूसरी बार 600 रुपये निकाल कर खुदरा प्राप्त कर ले रहे हैं. जिसके कारण एटीएम में 100-100 के नाेट जल्द खत्म हाे जा रहे हैं. फिर लोगों को 2000 के नोट ही मिलते है.
फर्म की लिमिट बढ़ाकर 50 हजार
सरकार के निर्देश के बाद मंगलवार से फर्म की सीसी लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गयी है. व्यक्तिगत खाताें के माध्यम से जिस तरह एक सप्ताह में 24 हजार रुपये की निकासी का निर्देश है, उसी तरह कंपनी-फर्म के निदेशक-मालिक एक बार में 50 हजार रुपये की निकासी कर सकते हैं.
25 कराेड़ के बदले मिले 3 कराेड़
अाेरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स ने लगभग 25 कराेड़ रुपये के पुराने नोट काेलकाता स्थित मुख्यालय काे भेजा है. बदले में कोलकाता से तीन कराेड़ रुपये के खुदरा नोट भेजे गये है. शहर में बैंक की पांच शाखाओं में एटीएम लगे हैं. खुदरा की किल्लत से एटीएम ठप हैं.
एसबीआइ जमशेदपुर की प्रशंसा
स्टेट बैंक अॉफ इंडिया की रांची मुख्यालय में आयाेजित विभागीय बैठक में नाेटबंदी काे लेकर जमशेदपुर एसबीआइ की टीम द्वारा किये गये बेहतर कार्याें की प्रशंसा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें