Advertisement
विश्व शांति को प्रभु के समक्ष फैलाये हाथ
जमशेदपुर : कैथाेलिक मसीही समुदाय ने धार्मिक कैलेंडर के आखिरी रविवार काे ख्रीस्त के राजा का महाेत्सव आयाेजित किया. इस अवसर पर जमशेदपुर डायसिस की बिष्टुपुर दिनरी के नेतृत्व में सेंट मेरीज चर्च परिसर से शाेभायात्रा निकाली गयी जो बिष्टुपुर के विभिन्न मार्गाें से हाेते हुए चर्च परिसर में जाकर समाप्त हुई. यात्रा की अगुवाई […]
जमशेदपुर : कैथाेलिक मसीही समुदाय ने धार्मिक कैलेंडर के आखिरी रविवार काे ख्रीस्त के राजा का महाेत्सव आयाेजित किया. इस अवसर पर जमशेदपुर डायसिस की बिष्टुपुर दिनरी के नेतृत्व में सेंट मेरीज चर्च परिसर से शाेभायात्रा निकाली गयी जो बिष्टुपुर के विभिन्न मार्गाें से हाेते हुए चर्च परिसर में जाकर समाप्त हुई. यात्रा की अगुवाई संत जाेसेफ महागिरजा के फादर कामिल हेंब्रम कर रहे थे. शाेभायात्रा में शामिल लाेगाें के हाथाें में राजा ख्रीस्त के आगमन संबंधी बैनर-पाेस्टर-पंफ्लेट थे.
लाेग मांदर की थाप पर धार्मिक गीत गाते झूमते आगे बढ़ रहे थे. साथ ही कई लोग बाइबिल पाठ भी कर रहे थे. इस दौरान प्रभु यीशु मसीह से विश्व शांति के लिए प्रार्थना की गयी.
शाेभा यात्रा के लाैटने के बाद मिस्सा बलिदान का आयाेजन किया गया. मिस्सा बलिदान फादर विल्सन डेविड ने चढ़ाया. फादर सरवरी मुतु ने प्रवचन किया.
धार्मिक कैलेंडर अनुसार साल के 34वें रविवार काे वर्ष का अंतिम दिन माना जाता है. अगले रविवार से नया वर्ष (कैथाेलिक विधि के साथ) आरंभ हाे जायेगा. शाेभायात्रा में कैथाेलिक चर्च से जुड़े फादर डेविड, फादर कामिल हेंब्रम, फादर जॉर्ज, फादर रिचर्ड, फादर रिचर्ड पिंटाे, रिचर्ड एक्का, पल्ली पुराेहित, पास्टर, सिस्टर-नन आैर स्कूल के छात्राें ने हिस्सा लिया. फादर कामिल ने बताया कि पाेप फ्रांसिस के आह्वान वर्ष 2015-16 काे अपनी गलतियाें काे सुधारने आैर क्षमा मांगने के लिए लाेगाें काे प्रेरित करने के लिए निर्धारित किया था.
क्रिसमस से पहले चार एडवेंट संडे. फादर कामिल ने बताया कि क्रिसमस से पहले के चार रविवार को एडवेंट संडे (आगमन रविवार) के रूप में मनाया जायेगा. 27 नवंबर, दूसरे आगमन रविवार की आराधना चार दिसंबर, तीसरी 11 दिसंबर आैर चौथे की आराधना 18 दिसंबर को होगी. इस मौके पर शहर के सभी चर्च में दूसरे संडे की प्रार्थना यूथ संडे के रूप में होगी. इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. पाेप फ्रांसिस ने 2015 वर्ष काे दया अनुकंपा का वर्ष घाेषित किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement