31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएनए जांच से खुलेगा दोहरे हत्याकांड का राज

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित मधुसूदन अपार्टमेंट के डी चौधरी कॉम्प्लेक्स में बैंक मैनेजर शशि कुमार की पत्नी मंजू देवी उर्फ दीपा और उसके बेटे द्विज (चार वर्षीय) की हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है. पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ सबूत तो मिले हैं, लेकिन उन्हें […]

जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत डिमना रोड स्थित मधुसूदन अपार्टमेंट के डी चौधरी कॉम्प्लेक्स में बैंक मैनेजर शशि कुमार की पत्नी मंजू देवी उर्फ दीपा और उसके बेटे द्विज (चार वर्षीय) की हत्या की गुत्थी पुलिस के लिए चुनौती बनती जा रही है.
पुलिस को हत्या से जुड़े कुछ सबूत तो मिले हैं, लेकिन उन्हें पुष्ट करने के लिए मृतका के बाल व उसकी हथेली में फंसे बाल को डीएनए टेस्ट के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा है. महिला और द्विज के बाल व नाखून का नमूना भी डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. उम्मीद है कि फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट से गुत्थी सुलझाने में मदद मिलेगी. कमरे में मिले शव की पड़ताल से पुलिस ने अनुमान लगाया है कि हत्या के दौरान अपराधी व महिला के बीच नोक-झोंक हुई होगी.
इस कारण महिला के नाखून को भी डीएनए टेस्ट के लिए भेजा गया है. इसके अलावा कमरे से जब्त खून लगे कपड़े, बिस्तर का कुछ भाग, द्विज के कपड़े और दुष्कर्म के बिंदु पर जांच के लिए जब्त किये गये शरीर के अंग को फाॅरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. शनिवार को डीएसपी पटमदा, उलीडीह थाना प्रभारी और पुलिस के तकनीकी विभाग के पुलिस कर्मचारी ने डी चौधरी कॉम्पलेक्स के कई जगहों पर छानबीन की. इस दौरान शशि कुमार के फ्लैट का ताला खोल छानबीन की. डीएसपी ने फ्लैट में रहने वाले कई लोगों से पूछताछ की. मेन गेट पर लगे सीसीटीवी फुटजे को भी खंगाला.
संपत्ति विवाद हो सकता है कारण.
मां-बेटे के मारने से किसको फायदा और किसको नुकसान हुआ होगा. पुलिस इस सवाल पर भी जांच कर रही है. पुलिस की मानें तो यह हत्या संपत्ति विवाद में भी की या करायी गयी हो सकती है. इस बिंदु पर पुलिस परिवार के लोगों को भी शक के दायरे में रख कर छानबीन कर रही है. पुलिस की एक टीम शशि और मंजू के नजदीकी लोगों का पता लगाने और उनसे किस हद तक दोस्ती थी, इस बारे में पता लगा रही है. इस टीम के साथ टेक्निकल सेल के लोगों को भी लगाया गया है. पुलिस के मुताबिक मां-बेटे की मौत से परिवार के लोगों के चेहरे पर ज्यादा सिकन नहीं देखा गया है.
सोमवार को ले गयी थी अंतिम बार दूध. डिमना चौक स्थित ग्वाला ने बताया कि सोमवार की शाम को अंतिम बार मंजू दूध लेने खटाल आयी थी. शाम के समय ही वह दूध लेती थी. कभी-कभी पति के साथ तो कभी अकेले आती थी.
पति साथ हाेने पर ज्यादा दूध लेती थी अन्यथा तीन पाव या एक किलो दूध लेती थी. रविवार को मंजू ने अपने पति के परिचित सुरेंद्र नाम के व्यक्ति से दूध मंगवाया था. उन्होंने फोन कर सुरेंद्र को बताया था कि उसे दूध लाने में लेट हो जायेगा. इसलिए वह उनका दूध उनके फ्लैट पर पहंचा दे. जिसके बाद सुरेंद्र ने उनका दूध लेकर मंजू को फ्लैट में पहुंचा दिया था. पुलिस ने डिमना चौक स्थित ग्वाला से भी पूछताछ की है.
बंगाल के हैं दोनों संदिग्ध युवक!. सीसीटीवी फुटेज पर पुलिस दोनों संदिग्ध युवक को जमशेदपुर के बाहर की मान रही है. पुलिस के अनुसार दोनों युवक बंगाल की ओर के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों युवकों के फ्लैट के अंदर इतनी देर तक कहां रहे, इसके बारे में कई लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस सोसाइटी में सफाई का काम करने वाले युवकों से भी पूछताछ कर रही है.
अपार्टमेंट के पीछे मिला कुआं, पुलिस ने जांच की
छानबीन में पुलिस को फ्लैट के बाउंड्री के पीछे एक पुराना कुआं मिला है जो कचरा से भरा हुआ है. अंदेशा है कि अपराधी मां-बेटे की हत्या के बाद हथियार को कुआं में फेंक दिया होगा. पुलिस ने आसपास की झाड़ियों की भी छानबीन की. छानबीन के दौरान फ्लैट की चौहदी देख कर भी आने-जाने के रास्ते के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी. पुलिस ने दूसरे दिन भी फ्लैट के गार्ड से पूछताछ की.
दंपती के बैंक खाते की जांच कर रही है टीम
पुलिस शशि कुमार और उनकी पत्नी मंजू देवी के बैंक खाताें को खंगाल रही है. शशि कुमार से दोनों के बैंक खाता और उसमें कितने रुपये हैं, इसके बारे में जानकारी प्राप्त कर रही है. दोनों की बीमा पॉलिसी है. किन-किन कंपनियों में बीमा है, मेडिक्लेम, सभी पॉलिसी के नोमिनी में नाम है आदि के बारे में छानबीन कर रही है. शशि कुमार से बैंक ट्रांजेक्शन के बारे में भी पुलिस ने पूछताछ की है. वह महीना में कितनी बार घर खर्च के लिए पैसा भेजते थे. उन लोगों के कितने बैंक में अकाउंट है, इस पर भी पुलिस जांच कर रही है. अब तक शशि कुमार की ओर से पुलिस को कोई क्लू नहीं मिला जिस पर जांच को आगे बढ़ाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें