जमशेदपुर: झारखंड राज्य वित्त रहित संयुक्त संघ मोरचा के आह्वान पर राज्य भर के अनुमति प्राप्त माध्यमिक उवि, स्थायी प्रस्वीकृति व स्थापना अनुज्ञा प्राप्त इंटर कॉलेज, संस्कृत विद्यालय, नव प्रस्वीकृत व अनुशंसित मदरसों के शिक्षक व कर्मचारी बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इसमें जिले के दो इंटर कॉलेज और एक उच्च विद्यालय शामिल है.
हालांकि जिला शिक्षा विभाग की ओर से जिले के पांच इंटर कॉलेज व 9 विद्यालयों को चिह्न्ति किया गया था, जहां हड़ताल की संभावना थी. हड़ताल के आगामी 21 फरवरी से आरंभ हो रही मैट्रिक व इंटर की परीक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) इंद्रभूषण सिंह ने बुधवार को संबंधित केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की. बैठक में दो इंटर कॉलेज और एक उच्च विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की बात सामने आयी.
हड़ताल में शामिल गोलमुरी स्थित उत्कल समाज उच्च विद्यालय की ओर से मध्य विद्यालय के शिक्षक-कर्मचारियों के सहयोग से परीक्षा संचालन का भरोसा दिलाया गया है, जबकि खासमहल स्थित श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज और पटमदा इंटर कॉलेज जल्ला के केंद्राधीक्षक ने दो दिन के अंदर विचार-विमर्श कर विभाग को अवगत कराने की बात कही. इस दौरान डीएसइ श्री सिंह ने सभी से छात्रहित में परीक्षा में सहयोग की अपील की.
ये स्कूल-कॉलेज शामिल नहीं
संत रॉबर्ट उच्च विद्यालय परसुडीह, अमर ज्योति उच्च विद्यालय पारडीह, ज्ञानदीप उच्च विद्यालय बिरसानगर, खालसा हाई स्कूल बर्मामाइंस, डीएवी कन्या उच्च विद्यालय सोनारी, गुरु गोविंद सिंह हाई स्कूल टेल्को, उच्च विद्यालय घाटशिला, जीसीजेडी उच्च विद्यालय मुसाबनी, बीडीएसएल सरस्वती विद्या मंदिर मुसाबनी और सरस्वती विद्या मंदिर उच्च विद्यालय बहरागोड़ा से आये केंद्राधीक्षक / सहायक केंद्राधीक्षकों ने बताया कि उनके यहां हड़ताल नहीं है. इनमें से कुछ ने यह भी बताया कि संघ की ओर से हड़ताल की जानकारी नहीं दी गयी है. वे परीक्षा में पूरा सहयोग करेंगे. लोयोला हाई स्कूल चोइड़ा से कोई प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हुए.
‘‘हमारी मांगें पूरी नहीं हुई हैं. हड़ताल के दौरा परीक्षार्थियों के बीच एडमिट कार्ड का वितरण भी नहीं किया जायेगा. आगामी दिनों में संघ का जो निर्णय होगा, हड़ताल की स्थिति उस पर निर्भर करती है. फिलहाल हम हड़ताल पर अडिग हैं.
एचपी शुक्ल, महासचिव, झारखंड राज्य वित्त रहित संयुक्त संघ मोरचा