19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मरीन ड्राइव में दो लूट का खुलासा, चार धराये

जमशेदपुर: गुरुवार की शाम को मरीन ड्राइव में लूट को अंजाम देने वाले युवकों ने रात 12 बजे सोनारी न्यू कपाली बस्ती के पास ट्रक चालक पंकज कुमार सिंह और खलासी पुनीत कुमार को धमका कर सात हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिये. पुलिस की टीम ने एरिया की घेराबंदी कर चालक-खलासी के बताये […]

जमशेदपुर: गुरुवार की शाम को मरीन ड्राइव में लूट को अंजाम देने वाले युवकों ने रात 12 बजे सोनारी न्यू कपाली बस्ती के पास ट्रक चालक पंकज कुमार सिंह और खलासी पुनीत कुमार को धमका कर सात हजार रुपये और मोबाइल फोन लूट लिये. पुलिस की टीम ने एरिया की घेराबंदी कर चालक-खलासी के बताये हुलिये के आधार पर दो घंटे के अंदर चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में विजय मछुआ, मंगल निषाद, राधेश्याम भुइयां तथा धोंधू गोप शामिल हैं. सभी न्यू कपाली बस्ती सोनारी के रहने वाले हैं.
पुलिस ने विजय के पास से लूटा गया मोबाइल फोन तथा धोंधू के पास तीन हजार रुपये बरामद किया है. इसकी जानकारी सिटी एसपी प्रशांत आनंद ने संवाददाता सम्मेलन में दी. पूछताछ में लुटेरों ने स्वीकार किया है कि शाम में कोलकाता के ट्रक चालक छोटेलाल बिंज को चाकू मारकर चार हजार रुपये लूट की घटना को उसी ने अंजाम दिया था. धोंधू गोप बलात्कार के मामले में 11 वर्ष से जेल में बंद था. अन्य तीन का कोई अापराधिक रिकॉड नहीं मिला है. सिटी एसपी ने कहा कि लूटी गयी रकम को सभी ने आपस में बांट लिया था.

संवाददाता सम्मेलन में डीएसपी कैलाश करमाली, सीसीआर इंस्पेक्टर आमीष हुसैन, बिष्टुपुर थानेदार अनुज कमार, सोनारी थाना के दारोगा सुधांशु कुमार समेत टाइगर मोबाइल के जवान भी मौजूद थे.

रात 12 बजे गम्हरिया जाने का रास्ता पूछने पर चालक से लूटे 7 हजार. गुरुवार की रात 12 बजे कोलकाता से ट्रक (डब्ल्यूबी 11सी-3760) का चालक पंकज कुमार और खलासी पुनीत कुमार दोनों मेरीन ड्राइव सोनारी कपाली बस्ती के पास पहुंचे. कपाली बस्ती में एक टेंपो में चार युवक बैठे थे. चालक ने ट्रक रोका और युवकों से गम्हरिया जाने का रास्ता पूछा. इसपर युवकों ने चालक और खलासी दोनों को घेर लिया और लाठी-डंडा का भय दिखाकर दो मोबाइल फोन और सात हजार रुपये लूट कर पैदल भाग गये. घटना के बाद पंकज ने सीसीआर को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गयी.
पुलिस ने घेराबंदी कर लुटेरों को पकड़ा
सीसीआर में रात 12 बजे के लगभग लूट की सूचना मिली. इस दौरान वहां सीसीआर इंस्पेक्टर अामीष हुसैन बैठे थे. सूचना पाकर वह फोर्स के साथ घटना स्थल की तरफ बढ़े. उन्होंने कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर को भी घटना की सूचना दी. 10 मिनट के अंदर फोर्स घटनास्थल पर पहुंच गयी. लूट के शिकार चालक और खलासी से पुलिस ने लुटेरों का हुलिया और भागने का रास्ता पूछा. इसके बाद पुलिस टीम ने न्यू कपाली बस्ती की चारों तरफ से घेराबंदी कर छापेमारी शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को देख एक युवक घर में घुस गया. पुलिस ने उस युवक को पकड़ा. युवक का नाम विजय मछुआ था. उसके पास से लूटा गया मोबाइल फोन बरामद हो गया. जिसके बाद पुलिस ने विजय के बाद धोंधू गोप और अन्य दो को गिरफ्तार किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें