जमशेदपुर : टाटा स्टील के जैविक उद्यान में जन्मे सबसे बड़े आकार के और लाल और नीले मुंह वाले बंदर मैंड्रिल के दोनों शिशुओं का स्वास्थ्य बिल्कुल ठीक है.
जैविक उद्यान की प्रबंधन समिति के सदस्य रजनीश कुमार ने बताया कि टाटा स्टील जैविक सोसायटी भारत का इकलौता जैविक उद्यान है जहां मैंड्रिल प्रजाति के बंदर हैं.
इस्राइल के यरुशलम स्थित टीआईएससीएच फैमिली जुलॉजिकल गार्डन्स ने टाटा स्टील जैविक उद्यान को पांच मैंड्रिल तोहफे में दिए थे. एरिक और ड्रोर नामक दो नर तथा टिपटिप, तानिया और येहुदिथ नामक तीन मादा 13 अगस्त 2011 को टाटा जैविक उद्यान पहुंचे.
येहुदिथ और तानिया ने इस वर्ष 27 फरवरी और 21 मार्च को दो शिशुओं को जन्म दिया. उन्होंने बताया कि दोनों शिशु करीब ढ़ाई महीने के हो गए हैं और अब वे अपनी मांओं के साथ हैं और अपने आसपास के क्षेत्रों में थोड़ी बहुत चहलकदमी कर रहे हैं.
जैविक उद्यान में टिपटिप ने पिछले वर्ष 30 अप्रैल को पहले मैंड्रिल शिशु को जन्म दिया था. कुमार ने बताया कि जब टाटा स्टील जैविक उद्यान में आठ मैंड्रिल हो गए हैं.