12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिटायरमेंट के दिन ही मिले सारे लाभ

जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग ने एक मिसाल पेश करते हुए जिले के 21 शिक्षकों को उनके रिटायरमेंट के अंतिम दिन ही पेंशन, ग्रेच्युटी समेत अन्य सभी लाभ दे दिये. सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में रिटायर हुए शिक्षकों को आमंत्रित कर मुख्य अतिथि डीइअो राजकुमार प्रसाद सिंह ने शॉल अोढ़ा कर सम्मानित किया. […]

जमशेदपुर : जिला शिक्षा विभाग ने एक मिसाल पेश करते हुए जिले के 21 शिक्षकों को उनके रिटायरमेंट के अंतिम दिन ही पेंशन, ग्रेच्युटी समेत अन्य सभी लाभ दे दिये. सोमवार को जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में रिटायर हुए शिक्षकों को आमंत्रित कर मुख्य अतिथि डीइअो राजकुमार प्रसाद सिंह ने शॉल अोढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक बांके बिहारी सिंह ने शिक्षकों को गीता अौर कुरान भेंट किये.
इन्हें सम्मानित किया गया
मिडिल एवं प्राइमरी शिक्षक : कंकारी, भैरवपुर, धालभूमगढ़. राधा कृष्ण दास, बांकशोल, चाकुलिया. कृष्णा कुमारी पाल, अभ्यास मध्य विद्यालय चाकुलिया. टीका राम टुडू, जड़िया, चाकुलिया. अगनु हेंब्रम, केशरपुर, घाटशिला. दिलीप कुमार मंडल, रसूनचोपा, पोटका. विमलचंद्र घोष, कानीमोहुली, बहरागोड़ा. प्रणव कुमार गिरि, खंडामौदा, बहरागोड़ा. सालखन हेंब्रम, नयावसान, बहरागोड़ा. फणिभूषण सीट, जयपुरा, बहरागोड़ा. सोनामनी मांझी, लुपुंगडीह, जमशेदपुर. पूर्वी नंदी, नूतनडीह, जमशेदपुर. अशरफ अली अंसारी, जुगसलाई, जमशेदपुर. ईला पाल, खुकड़ाडीह, जमशेदपुर. शिवानी चौधरी, बागबेड़ा, जमशेदपुर. हरगोविंद नंदी, शालझाटिया, बहरागोड़ा. रवींद्र नाथ माइती, घासपदा, बहरागोड़ा. सुधीर कुमार नायक, लाउडंका बहरागोड़ा. प्रभाषचंद्र पुष्टि, 1.वि. ओड़िया, बहरागोड़ा.
हाइस्कूल के शिक्षक : बुद्धेश्वर महतो, उच्च वद्यिालय गोविंदपुर, जमशेदपुर और उषा रानी पाल, केएनजे रुंगटा हाइस्कूल, चाकुलिया
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel