10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोते पर छोड़ा बियररों ने फैसला

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के 22 में से 16 ऑफिस बियररों ने कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है. कार्यकारी अध्यक्ष ऑफिस बियररों की सहमति से ही फैसला लेंगे. उक्त निर्णय गुरुवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन परिसर में ऑफिस बियररों की बैठक में लिया. बैठक में अध्यक्ष- महामंत्री […]

जमशेदपुर : टेल्को वर्कर्स यूनियन के 22 में से 16 ऑफिस बियररों ने कार्यकारी अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया है. कार्यकारी अध्यक्ष ऑफिस बियररों की सहमति से ही फैसला लेंगे. उक्त निर्णय गुरुवार को टेल्को वर्कर्स यूनियन परिसर में ऑफिस बियररों की बैठक में लिया.
बैठक में अध्यक्ष- महामंत्री की अनुपस्थिति थे. बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी अध्यक्ष ने की. बैठक में एक बार फिर कर्मचारी पुत्रों की लंबी छुट्टी, मेडिकल अनफिट, कलर ब्लाइंड व द्वितीय पुत्रों के नियोजन का मामला भी उठा. सदस्यों ने कहा कि सभी मामले में अध्यक्ष-महामंत्री चुप्पी साधे हुए हैं. बैठक में अजय भगत, उत्तम गुहा, प्रकाश विश्वकर्मा,आकाश दुबे,जेपी मुखिया, एके श्रीवास्तव, प्रवीण कुमार, मनोज कुमार सिन्हा, मो अमाउद्दीन, आरके प्रसाद, अजय, कैसर खान,मनोज कुमार, विजय सिंह व सिंटु कुमार शामिल थे.
ऑफिस बियररों ने बदला पाला : यूनियन के अध्यक्ष अमलेश और महामंत्री प्रकाश के खिलाफ आने वाले समय में अविश्वास प्रस्ताव लाने की योजना फेल होती नजर आ रही है. टाटा मोटर्स में गैर कर्मचारी पुत्रों के नियोजन को लेकर प्रबंधन के साथ समझौता पत्र पर बिना पदाधिकारियों को बताये हस्ताक्षर करने के विरोध में ऑफिस बियररों ने यूनियन के अध्यक्ष और महामंत्री के खिलाफ मोरचा खोल दया था.
अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी चल रही थी,लेकिन सूत्रों की मानें तो गुरुवार शाम नाटकीय घटनाक्रम के बाद आधे से ज्यादा ऑफिस बियररों ने अपना इरादा बदल दिया है. चरचा है कि ऑफिस बियररों ने समझौता कर लिया है. जिससे अब अविश्वास प्रस्ताव आने की संभावना खत्म होती दिख रही है. हालांकि कुछ ऑफिस बियरर अब भी अविश्वास प्रस्ताव लाकर अध्यक्ष- महामंत्री को हटाने की मांग पर कायम हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें