Advertisement
शहर के चार बाजार होंगे मल्टीस्टोरी
जमशेदपुर : साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी अौर बारीडीह चारों बाजारों में मल्टीस्टोरी दुकानें बनेंगी. जिला प्रशासन ने इन बाजारों की प्राथमिकता तय कर नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा है. कंसल्टेंट कंपनी आइआइडीसी मल्टीस्टोरी दुकान बनाने के लिए डीपीआर बनायेगी. नगर विकास विभाग ने साकची, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा, बारीडीह, गोलमुरी, बर्मामाइंस, कदमा, सोनारी,धातकीडीह समेत दस सैरात के […]
जमशेदपुर : साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी अौर बारीडीह चारों बाजारों में मल्टीस्टोरी दुकानें बनेंगी. जिला प्रशासन ने इन बाजारों की प्राथमिकता तय कर नगर विकास विभाग को प्रस्ताव भेजा है. कंसल्टेंट कंपनी आइआइडीसी मल्टीस्टोरी दुकान बनाने के लिए डीपीआर बनायेगी. नगर विकास विभाग ने साकची, बिष्टुपुर, सिदगोड़ा, बारीडीह, गोलमुरी, बर्मामाइंस, कदमा, सोनारी,धातकीडीह समेत दस सैरात के बाजारों को अत्याधुनिक अौर मल्टीस्टोरी बनाने का निर्देश दिया था.
आइआइडीसी कंसल्टेंट एजेंसी द्वारा बाजारों का सर्वे किया गया था. कहां कितनी दुकानें अौर जमीन है इसकी रिपोर्ट तैयार कर स्टेक होल्डरों के समक्ष पेश की गयी थी. 18 अगस्त को रांची में हुई नगर विकास विभाग की बैठक में प्राथमिकता के आधार पर जमशेदपुर की सैरात की बाजारों को विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया था. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने जेएनएसी, टाटा स्टील समेत सभी स्टेक होल्डरों के साथ बैठक कर उपायुक्त को प्राथमिकता तय कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था. इसी आलोक में उपायुक्त ने साकची, बिष्टुपुर, गोलमुरी अौर बारीडीह बाजार को प्रथम चरण में विकसित करने की प्राथमिकता रिपोर्ट नगर विकास विभाग को भेज दी है.
अलग-अलग लेन में होंगे सामान
नगर विकास विभाग ने जमशेदपुर की दस सैरात बाजार की दुकानों को एक तल्ला के स्थान पर मल्टीस्टोरी बनाने का निर्णय लिया गया है. बिष्टुपुर, साकची समेत कई बाजारों में काफी ज्यादा जगह है अौर एक तल्ला होने के कारण उसकी तुलना में काफी कम दुकानें हैं. मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बनने से उसमें कई दुकानें बनेंगी तथा वर्तमान में जो दुकानदार हैं उन्हें उसमें जगह देने के साथ-साथ अौर लोगों को भी जगह उपलब्ध कराया जायेगा.
व्यवस्थित होने के साथ-साथ आग समेत अन्य कारणों से भी बाजार सुरक्षित रहेगा. मल्टीस्टोरी बाजार में होजिरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, रेडिमेड गारमेंट, जूता-चप्पल समेत अन्य सभी सामानों के अलग-अलग लेन रहेंगे. तय एजेंसी द्वारा मल्टीस्टोरी बाजार बनाने में कितने खर्च आयेंगे इसका डीपीआर तैयार किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement