देर शाम खबर लिखे जाने तक आयकर अधिकारियाें ने राम अवतार गुलाटी के प्रतिष्ठान में लगे छह कंप्यूटर का हार्ड डिस्क आैर बेनामी लेन-देन वाले एक बोरा कागजात जब्त कर लिये हैं. छह बैंक एकाउंट को भी फ्रीज कर दिया गया. आयकर सर्वे का नेतृत्व अन्वेषण ब्यूराे के उपनिदेशक विजय कुमार कर रहे हैं. सर्वे के दाैरान राम अवतार गुलाटी के यहां से आयकर विभाग काे एक डायरी मिली है, जिसमें पुलिस अधिकारियाें, फायर बिग्रेड समेत अन्य कुछ विभागाें के पदाधिकारियाें का नाम दर्ज है.
इस डायरी में माह में एक निश्चित रकम के साथ साथ-साथ उपहार स्वरूप पटाखा ले जाने का जिक्र है. हालांकि आयकर विभाग की ओर से डायरी मिलने की पुष्टि नहीं की गयी है. आइडीएस (इनकम डिस्क्लाेजर स्कीम) के तहत राम अवतार गुलाटी काे भी नाेटिस किया गया था. जुगसलाई में जांच से हुआ खुलासा. आयकर विभाग की टीम ने दाेपहर में जुगसलाई मेन राेड स्थित पटाखा व्यवसायी आरएस ट्रेडर्स के स्टेशन राेड दुकान, गाढ़ाबासा आैर भिलाई पहाड़ी स्थित गाेदाम आैर बिष्टुपुर के मकान में सर्वे किया. सर्वे के दाैरान अधिकारियाें काे पता चला कि शिवाकाशी से भारी मात्रा में पटाखा राम अवतार गुलाटी द्वारा मंगाया जाता है. पटाखा की खरीद आैर बिक्री का काेई हिसाब-किताब नहीं हाेता है, सारा काराेबार कच्चा में ही किया जाता है. इसके अलावा जांच में पता चला कि जुगसलाई में वीर कुंवर सिंह चाैक के पास आैर स्टेशन राेड में ही दाे स्थानाें पर बड़े प्लॉट की खरीद में गड़बड़ी है. साकची में एक बड़े प्लॉट पर कराये जा रहे निर्माण में भी राम अवतार गुलाटी द्वारा निवेश करने का पता चला.