Advertisement
सूर्य मंदिर परिसर में बनेगा राम मंदिर
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में राम मंदिर बनेगा. सूर्य मंदिर कमेटी के विजया मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि भगवान राम का मंदिर जन सहयोग से बनेगा. मौके पर उन्होंने कहा कि छठ महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष मशहूर गायिका सुनिधि […]
जमशेदपुर : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में राम मंदिर बनेगा. सूर्य मंदिर कमेटी के विजया मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री दास ने कहा कि भगवान राम का मंदिर जन सहयोग से बनेगा.
मौके पर उन्होंने कहा कि छठ महोत्सव के अवसर पर इस वर्ष मशहूर गायिका सुनिधि चौहान का कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में ज्यादा भीड़ को देखते हुए उन्होंने बेहतर व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि बेहतर व्यवस्था की प्रतिस्पर्धा हो अौर दूसरे स्थान के लोग सूर्य मंदिर कमेटी की व्यवस्था की चर्चा करें ऐसा प्रयास किया जाना चाहिए.
उन्होंने भगवान राम से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि पुरुषोत्तम राम ने हमें सीख दी है कि राजा को प्रजा से, पति को पत्नी के साथ, मां का बेटे के साथ किस तरह के संबंध होना चाहिये. भगवान राम ने सबर महिला से बेर खाकर सामाजिक समरसता का परिचय दिया था.
श्री दास ने लोगों से भारतीय संस्कृति, अध्यात्म से जुड़ने की अपील की अौर कहा कि मां शीतला एवं सूर्य भगवान के आशीर्वाद से वह मुख्यमंत्री बने हैं. कमेटी की मांग पर श्री दास ने कहा कि सूर्य मंदिर परिसर में लोगों के सहयोग से राम मंदिर बनेगा. श्री दास ने कहा कि सूर्य मंदिर लोगों के सहयोग से बना है. किसी ने पांच बोरी सीमेंट तो किसी ने हजार-पांच सौ रुपये का सहयोग दिया है.
शहर पर मां दुर्गा की विशेष कृपा : चंद्रगुप्त सिंह. विजया मिलन समारोह को संबोधित करते हुए कमेटी के संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि मां दुर्गा की विशेष कृपा जमशेदपुर में हमेशा बनी रही है जिसके कारण इस शहर से दो मुख्यमंत्री (अर्जुन मुंडा व रघुवर दास) बने.
श्री सिंह ने रघुवर दास के कार्य की सराहना की. कार्यक्रम में कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह, एलके सिंह, विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल, सुशांतो पांडा,राज्य महिला आयोग की सदस्य कल्याणी शरण,राम बाबू तिवारी, चंद्रशेखर मिश्रा, शिव शंकर सिंह, सुमन अग्रवाल,गुंजन यादव समेत काफी संख्या में लोग तथा महिलायें मौजूद थी.कार्यक्रम का संचालन कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश सिंह ने किया.
एक अपील पर जमा हो गये 3.07 लाख रुपये. विजया मिलन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर कमेटी के संरक्षक रघुवर दास ने कमेटी की परंपरा के अनुसार छठ महोत्सव के आयोजन के लिए उपस्थित लोगों से सहयोग की अपील की. उनके निर्देशानुसार उपस्थित सभी लोगों को परचा दिया गया जिसमें उन्होंने अपना नाम अौर सहयोग राशि लिख कर दी. थोड़ी ही देर में हजारों-लाखों रुपये सहयोग राशि के रूप में जमा हो गये.
11 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक लोगों ने सहयोग दिया. सहयोग राशि जमा करने का संचालन कर रहे विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने 11 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक का सहयोग करने वालों के नामों की घोषणा की अौर आभार व्यक्त किया. पवन अग्रवाल ने बताया कि 11 रुपये से लेकर 51 हजार रुपये तक के मिले सहयोग से 3, 07, 509 रुपये जमा हुए हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement