Advertisement
नारगा में युवक की हत्या
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा निवासी मनोज कैवर्त (30) की धारदार हथियार से गर्दन काटकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. घटना शनिवार की रात की है. रविवार सुबह एमजीएम थाना प्रभारी आमिस हुसैन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सिर कटी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना […]
गालूडीह : एमजीएम थाना क्षेत्र के नारगा निवासी मनोज कैवर्त (30) की धारदार हथियार से गर्दन काटकर अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी. घटना शनिवार की रात की है. रविवार सुबह एमजीएम थाना प्रभारी आमिस हुसैन दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और सिर कटी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल से खून से सनी मिट्टी व खून लगा पत्थर भी जब्त किया है.
हत्या में प्रयुक्त हथियार नहीं मिले हैं. मृतक का शव उसके घर से करीब दो किमी दूर गालूडीह-एमजीएम थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित सातगुड़म नदी किनारे सुनसान स्थान से बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार सिर और धड़ अलग-अलग पड़े थे. पीठ और पेट पर धारदार हथियार से वार किये गये थे. शरीर में आठ-नौ जगह गहरे जख्म के निशान मिले हैं. मनोज की शादी पांच माह पूर्व ही जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के दिगड़ी गांव में मुचीराम कैवर्त की बेटी खुशबू कैवर्त से हुई थी.
हत्या के कारणों का पता नहीं चला : परिजनों ने बताया कि मनोज कैवर्त की किसी को कोई दुश्मनी नहीं थी.थाना प्रभारी आमिस हुसैन ने कहा कि जमीन या पैसे से संबंधित मामला तो जांच में नहीं आया. प्रेम या अवैध संबंध का परिणाम हत्या का कारण हो सकता है. बहरहाल, पुलिस जांच में जुटी है. जल्द खुलासा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement