10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में अध्यक्ष के बिना विपक्ष की टीम: ईश्वर राव

जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसाइटी चुनाव में सत्ता पक्ष की अोर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वाइ ईश्वर राव, महासचिव पद के प्रत्याशी के गुरुनाथ राव एंड टीम ने बुधवार को बिष्टुपुर के एक होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्ष टीम का कोई सिर (अध्यक्ष) नहीं है. बिना सिर के धड़ के साथ मज्जी […]

जमशेदपुर: साकची एडीएल सोसाइटी चुनाव में सत्ता पक्ष की अोर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वाइ ईश्वर राव, महासचिव पद के प्रत्याशी के गुरुनाथ राव एंड टीम ने बुधवार को बिष्टुपुर के एक होटल में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर कहा कि विपक्ष टीम का कोई सिर (अध्यक्ष) नहीं है. बिना सिर के धड़ के साथ मज्जी रवि कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. के गुरुनाथ राव ने कहा कि एडीएल सोसाइटी में क्यों कमेटी भंग क्यों हुई. क्या कारण है, इसे विपक्ष की टीम को जवाब देना चाहिए. आम वोटर समझदार है.
उन्होंने कहा: हमारी मांग है कि संस्था के चुनाव में निष्ठावान लोग को ही चुने. पिछले कमेटी में 18 माह में जो भ्रष्टाचार का आरोप किस पर लगा, उसे जांच में दोषी पाया गया. फिर संस्था से बर्खास्त किया गया, वे लोग कौन है किनके साथ विपक्ष को जवाब देना चाहिए. पूरे मामले में स्कूल के चेयरमैन का कंट्रोल नहीं होने से ऐसा हुआ था.

इसका मूल वजह शिक्षण संस्थान में उनका कोई अनुभव नहीं होना भी था. अध्यक्ष पद के प्रत्याशी वाइ ईश्वर राव ने कहा कि उनकी टीम यदि चुनी जाती होती है, तो वे अनुशासन अौर पारदर्शिता को लागू करेंगे. इंग्लिश स्कूल के रिजल्ट में सुधार अौर गुणवक्तायुक्त शिक्षा देने का काम करेंगे. संस्था का नया एसी हॉल का निर्माण करवायेंगे. मानगो के जमीन पर ओल्डएड होम बनाने का प्रस्ताव है. संवाददाता सम्मेलन में वाइ ईश्वर राव टीम के सभी लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें