मंगलवार को दुकान बंद थी. बुधवार सुबह खोलने आये तो चोरी का पता चला. छानबीन में यह जानकारी हुई कि चोर नकद दो हजार रुपये के अलावा चांदी के 15 ग्लास, चांदी के दस सिक्के, प्लेट 15 पीस, सोने का नकफुल्ली (25 हजार के) तथा काफी मात्रा में स्टोन ले गये.
जांच कर रहे डीएसपी कैलाश करमाली ने बताया कि जाहेरथान स्थित पान दुकान में भी चोरी की गयी. जिस दिन पान दुकान में चोरी हुई है, उसी दिन चोरों ने ज्वेलर की दुकान को भी निशाना बनाया. चूंकि मंगलवार को दुकान बंद थी, इस कारण बुधवार को घटना की जानकारी हो पायी.