जमशेदपुर: सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह ग्वाला बस्ती में छात्रा आशा कुमारी (काल्पनिक नाम) के साथ वहीं के निवासी देव यादव नामक युवक ने छेड़खानी की. विरोध करने पर देव ने छात्रा को तीन चार तमाचे भी जड़ दिये. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने देव को पकड़ लिया, लेकिन वह जीप से कूद कर फरार हो गया.
बाद में सिदगोड़ा थाना में छात्र के बयान पर देव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
देव हाल ही जेल से छूटा है. लोगों के मुताबिक आशा मंगलवार शाम 7:30 बजे टय़ूशन पढ़कर अपने घर लौट रही थी. घर से कुछ दूरी पर देव ने उसे बीच रास्ते में घेर कर छेड़ने लगा. शोर सुनकर पहुंची पुलिस ने देव को पकड़ भी लिया था, लेकिन वह पुलिस को भी चकमा देकर फरार हो गया. हांलाकि सिदगोड़ा पुलिस ने देव के फरार होने की बात से इनकार किया है.